स्मार्ट सिटी के कार्यों में अनियमितताओं के विरोध में कांग्रेसियों का प्रदर्शन
देहरादून में स्मार्ट सिटी के कार्यों में अनियमितताओं के कारण जनता हो रही परेशानियों के विरोध में कांग्रेसियों ने आज सोमवार एक मई को स्मार्ट सिटी के कार्यालय पहुंचकर परियोजना प्रबंधक के कार्यालय पर प्रदर्शन कर घेराव किया। इस मौके पर स्मार्ट सिटी का कार्य जल्द पूर्ण करने के लिए ज्ञापन सौंपा गया। साथ ही चेतावनी दी है कि जल्द की कार्यों को पूर्ण नहीं किया गया तो आंदोलन तेज किया जायेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर राजपुर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि प्रारंभ से ही देहरादून शहर में चल रहे स्मार्ट सिटी के कार्य में अनियमिताओं के कारण जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्मार्ट सिटी योजना के अन्तर्गत कई हजार करोड़ रूपये की परियोजना जारी की गई थी, जिसके तहत राजधानी के ईसी रोड चकराता रोड, राजपुर रोड पर साढ़े आठ किमी लंबी सडक को स्मार्ट रोड में विकसित किया जाना और मल्टी यूटिलिटी डक्ट का निर्माण किया जाना है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि राजधानी के तमाम इलाकों में स्मार्ट शौचालय बनाने के साथ ही 49 व्यस्ततम चौराहों पर अत्याधुनिक ट्रैफिक लाइटें भी लगाई जानी हैं। राजधानी की जल निकासी व्यवस्था को भी सुचारु करने के साथ ही ग्रीन बिल्डिंग का निर्माण किया जाना है। इसमें कलक्ट्रेट समेत तमाम सरकारी विभागों के कार्यालय खोले जायेंगे तथा राजधानी में 30 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन भी किया जाना है। अब यह सब व्यर्थ नजर आ रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी का कार्य विभागों के साथ तालमेल बिठाकर नहीं किया गया है। इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई क्षेत्रों में खुदाई चल रही है और पानी की लाइनें डाली हुए है वहां पर दुबारा लाईनें डाली जा रही हैं, जो पैसों की बर्बादी है। शहर में फालतू लाइन, आराधर, बलबीर रोड, मोहिनी रोड, राजेश रावत कॉलोनी, मिशन स्कूल नाला, पलटन बाजार, ई.सी रोड आर्य नगर डीएल रोड, चन्दर नगर, चुक्खुवाला, कांवली रोड, गुरुद्वारा के आस-पास की गलिया, इनामुल्लाह बिल्डिंग व तहसील के आसपास क्षेत्र तथा आंतरिक गलिया खुदी हुई हैं। वह जगह-जगह से घंस गयी है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इसी तरह खुदाई में सीवर व पानी की लाईने टूट चुकी थी, जिससे लागों के घरों में पीने का गन्दा पानी आ रहा है। इससे लोगों में महामारी का खतरा बना हुआ है तथा इसे शीघ्र ठीक किए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही धामावाला में अभी तक चल रहे स्मार्ट सिटी कार्य से व्यापारी वर्ग परेशान हैं। कभी धूल मिटटी के कारण दुकानों में रखा सामान खराब हो रहा है तो कभी सड़के खुदी होने से जाम व दुर्घटना की स्थिति बन रही है। पूर्व में भी कई बार इन समस्याओं को लेकर अधिकारियों को पत्र लिखे गए है, पर अभी तक इन समस्याओं का कोई समाधान नहीं निकाला गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि शीघ्र उक्त समस्याओं का समाधान करें और स्मार्ट सिटी कार्यों की थर्ड पार्टी जांच करवाए अन्यथा जनहित में जनता के साथ धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। इस अवसर पर कांग्रेस के पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, सोम प्रकाश वाल्मीकि, नागेश रतूडी, अर्जुन सोनकर, मीना बिष्ट, राजेन्द्र बिष्ट, दीप वोहरा, अमीचन्द, वीरेन्द्र बिष्ट, जहांगीर खान, ओमी यादव, विवेक चौहान सहित अनेकों कांग्रेसजन शामिल रहे।
नोटः यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।



