उत्तराखंड नवनिर्माण सेना के साथ मिलकर तीसरे विकल्प को मूर्त रूप देगा लोकतांत्रिक मोर्चा
उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर भाजपा को टक्कर देने के लिए तीसरे मोर्चे के प्रयास चल रहे हैं। उत्तराखंड लोकतांत्रिक मोर्चा इसे लेकर पहल कर रहा है।
बैठक में कहा गया कि लोकतांत्रिक मोर्चा व उत्तराखंड नवनिर्माण सेना कदम से कदम मिलाकर तीसरे विकल्प को मूर्तरूप देने के लिए संकल्पबद्ध है। इसके लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। आज राजपुर रोड स्तिथ चाणक्य टावर में 2 घंटे चली बैठक में प्रदेश के विभिन्न ज्वलन्त मुद्दों पर चर्चा की गई। उत्तराखंड में सशक्त भू कानून की पैरवी की गई। साथ ही प्रदेश को आध्यात्मिक राजधानी बनाने, युवाओं को रोजगार, पलायन के दंश आदि पर चर्चा की गई।
मोर्चा के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह पांगती (आइएएस) ने कहा कि हमारा मुख्य लक्ष्य योग्य उम्मीदवारों को विधानसभा में पहुंचाना होगा। इसके लिए कार्य योजना तैयार की गई। इसमें सभी दलों व जनसंगठनों से जनसंवाद स्थापित करते हुए वैकल्पित राजनीति का खाका जनता के आगे रखा जाएगा। माफियाप्रस्त राजनीति को चुनोती देने के लिए राज्य के जनसंसाधनो पर जनता का हक की लड़ाई की धार पैनी की जाएगी। बैठक में मुख्य रूप से नव निर्माण सेना के अध्यक्ष शक्तिशैल कपरवान, शूरवीर रावत, रामविलास गौड़ व अधिवक्ता दीपक गैरोला व महेंद्र सिंह रावल व लोकतांत्रिक मोर्चा के सयोंजक पीसी थपलियाल उपस्थित थे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।