Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

November 22, 2024

आठ घंटे की पूछताछ के बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने किया गिरफ्तार

दिल्ली शराब नीति मामले में उप मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने रविवार की शाम को गिरफ्तार कर लिया। मनीष सिसोदिया पूछताछ के लिए सीबीआई के सामने सुबह 11 बजे पेश हुए थे। उनसे करीब आठ घंटे तक पूछताछ चली। इसके बाद सीबीआई ने उनको गिरफ्तार कर लिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

सीबीआई दफ्तर जाने से पहले मनीष सिसोदिया राजघाट पहुंचे थे। राजघाट पहुंचने पर उन्होंने कहा कि मैं यहां बापू का आशीर्वाद लेने आया हूं। सिसोदिया ने आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे ऊपर लगे आरोप झूठे हैं और मैं जेल जाने से नहीं डरता। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

दिल्ली पुलिस के अनुसार, आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मनीष सिसोदिया से पूछताछ के विरोध में यातायात बाधित किया CGO कॉम्प्लेक्स के पास लोधी रोड पर धरने पर बैठै AAP के कुछ नेता और कार्यकर्ता बैरिकेड पार करके CBI कार्यालय के पास विरोध करने के इरादे से इकट्ठा हुए। उन्हें रोककर, बैरिकेड्स पार करने की अनुमति नहीं दी गई इसलिए वे मुख्य सड़क पर बैठ गए। जिससे यातायात बाधित हो गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

मनीष सिसोदिया वे सीबीआई की प्राथमिकी में आरोपी नंबर एक हैं। उनसे इससे पहले पिछले साल 17 अक्टूबर को पूछताछ की गई थी। एक महीने बाद 25 नवंबर को सीबीआई ने मामले में आरोप-पत्र दाखिल किया था। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सीबीआई के जांच अधिकारी मनीष सिसोदिया से पूछताछ के दौरान, डॉक्यूमेंट्री, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल एविडेंस अपने साथ रखे हैं। ताकि जरूरत पड़ने पर उनको ये सबूत दिखाकर उनसे पूछताछ कर सकें। मनीष सिसोदिया से सीबीआई के दो डिप्टी एसपी और जांच से जुड़े अन्य सीबीआई कर्मियों ने पूछताछ की। यह पूछताछ कैमरे के सामने चली। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

आज सुबह 11 बजे मनीष सिसोदिया सीबीआई दफ्तर पहुंचे. इससे पहले वे सवा 10 बजे राजघाट पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि वे वहां बापू का आशीर्वाद लेने आए हैं। इसके बाद उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि आज जब जेल जा रहा हूं तो मुझे लगता है कि मुझे इसकी बात करनी चाहिए कि जब मैं टीवी चैनल में नौकरी करता था। अच्छा खासा प्रमोशन होता था। अच्छी सैलरी आती थी। अच्छी जिंदगी चल रही थी, लेकिन मैं सब कुछ छोड़ छाड़ कर केजरीवाल जी के साथ आ गया और उनके साथ छुट्टियों में काम करने लगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

उन्होंने कहा कि उस वक्त मेरी धर्मपत्नी ने सबसे ज्यादा मेरा साथ दिया, मेरी वाइफ घर पर अकेली रहेगी। मेरा एक बेटा है जो यूनिवर्सिटी में पड़ता है। पत्नी बीमार रहती है। आपको उनका ध्यान रखना है। झूठे आरोप में जेल जाना छोटी बात है। मनीष सिसोदिया ने कहा कि स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों से मुझे बहुत प्यार है। मैं बच्चों को कहना चाहता हूं अगर आपके मनीष चाचा जी चले गए तो अभी छुट्टी होने वाली नहीं है। मैं बच्चों से कहना चाहता हूं उतनी मेहनत करना, जितनी मैं अपेक्षा रखता हूं. खूब मन लगाकर पढ़ना लाखों बच्चों के ऊपर देश का भविष्य है। मनीष सिसोदिया ने आप कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि ‘मेरे ऊपर लगे आरोप झूठे हैं। ये चुनौतीपूर्ण समय है और हम भगत सिंह के अनुयायी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *