दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष ने टिहरी और कर्नल ने उत्तरकाशी में किया डोर टू डोर संपर्क, राजेंद्र पाल गौतम का वर्चुअली संवाद

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आज सुबह देहरादून एयरपोर्ट पहुंचे। जहां सह प्रभारी राजीव चौधरी और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इकके बाद वह सड़क मार्ग से सीधे टिहरी पहुंचे। बौराडी बाजार पहुंचते ही उन्होंने दुकानदारों से मिलकर जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने खुद बाजार में जाकर पर्चे बांटे और लोगो से आप को वोट देने की अपील की।
उन्होंने कई सरकारी कर्मचारियों से भी मुलाकात की। इसके बाद नई टिहरी पहुंचे जहां पहुंचकर उन्होंने एक प्रेसवार्ता को संबोधित किया। उन्होंने कहा आज से 1 महीने बाद उत्तराखंड में विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं और इस बार उत्तराखंड के वोटर्स कांग्रेस और बीजेपी के गठबंधन को खत्म करेगी। जो पिछले 21 सालों से जीतते आए हैं। उन्होंने दिल्ली के उदाहरण दिए और कहा कि उत्तराखंड में भी उसी तर्ज पर व्यवस्थाएं की जाएंगी।
इसके बाद मनीष सिसोदिया जी टिहरी विधानसभा के कुठठा गांव पहुंचे। जहां आप पार्टी के लिए प्रचार किया। उन्हेांने जनता से आप पार्टी को वोट देने की अपील भी की। इसके बाद ग्रामीणों ने उनको लंच का न्योता दिया। इसे उन्होंने स्वीकार किया। ग्रामीणों ने भोजन में मंडवे की रोटी, गहत की दाल, झंगोरे की खीर उपमुख्यमंत्री सिसोदिया को खिलाई। मनीष सिसोदिया कई और घरों में लोगों से मुलाकात कर चंबा को निकले। वहां भी जनसंपर्क किया। इसके बाद वह हरिद्वार को रवाना हो गए।
कर्नल कोठियाल ने किया डुंडा ब्लाक में डोर टू डोर कैंपेन
उधर, आज कर्नल (सेनि)अजय कोठयाल ने अपने 6 दिवसीय दौरे के दूसरे दिन उत्तरकाशी जिले के डुंडा ब्लॉक के अंतर्गत कई गांवों में जाकर जनसंपर्क किया। अपने इस दौरे के दौरान उन्होंने मातली, अठाली, कंसेन, लदारी आदी गांवों में जाकर डोर टू डोर जन सम्पर्क किया।लोगों को आप की नीतियां और अरविंद केजरीवाल की गारंटियों के बारे में बताया।
राजेन्द्र पाल गौतम ने उत्तराखंड की जनता से किया नवपरिवर्तन संवाद
आज दिल्ली के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने नव परिवर्तन संवाद के तहत उत्तराखंड की जनता से वर्चुअली संवाद किया। उन्होंने कहा कि जिस दिन का इंतजार हमको था वह दिन अब आने वाला है । 14 फरवरी को उत्तराखंड में वोटिंग होनी है, जिसके लिए हम सब एकजुट है। उन्होंने कहा कि 14 फरवरी का दिन होगा और चुनाव चिन्ह झाड़ू होगा। उन्होंने कहा कि पिछले 5 सालों में उत्तराखंड के लोगों के साथ बीजेपी ने जो वादे किए थे, उनमें कोई भी वादे पूरे नहीं किए। उन्होंने सिर्फ उत्तराखंड में मुख्यमंत्रियों को बदलने का काम किया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।