कल दून आएंगे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, करेंगे महत्वपूर्ण घोषणा, होगा रोड शो, दूसरे दलों की सिरदर्दी बढ़नी तय

उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर अपनी रणनीति पर एक एक स्टेप आगे बढ़कर काम कर रही है। इससे दूसरे दलों की सिरदर्दी बढ़नी स्वाभाविक है। उत्तराखंड के लोगों को आप की सरकार बनने की स्थिति में 300 यूनिट तक फ्री बिजली देने का वादा कर चुके अरविंद केजरीवाल एक बार फिर दून की तरफ रुख कर रहे हैं। वह कल 17 अगस्त को देहरादून में आएंगे। रोड शो करेंगे। साथ ही कोई घोषणा भी करेंगे। उत्तराखंड में आप प्रवक्ता अमित रावत के मुताबिक कल देहरादून में अरविंद केजरीवाल रोड शो भी करेंगे।
इससे पहले अरविंद केजरीवाला का नौ अगस्त को देहरादून आने का कार्यक्रम था। ऐन वक्त पर इसे केंसिल किया गया। अब अरविंद केजरीवाल ने स्वयं ट्विट कर दून आगमन की जानकारी दी। इसमें लिखा कि कल उत्तराखंड जा रहा हूँ। आम आदमी पार्टी कल एक बेहद महत्वपूर्ण घोषणा करने जा रही है। उत्तराखंड की प्रगति और विकास के लिए ये घोषणा एक मील का पत्थर साबित होगी।
पहले केजरीवाल ने की थी ये घोषणा
इससे पहले भी अरविंद केजरीवाल देहरादून पहुंचकर बिजली को लेकर घोषणा कर चुके हैं। 11 जुलाई को देहरादून पहुंचकर उन्होंने घोषणा की थी कि उत्तराखंड में आप की सरकार बनते ही बिजली उपभोक्ताओं को 300 यूनिट तक फ्री बिजली दी जाएगी। साथ ही पुराने बिल माफी, किसानों को मुफ्त बिजली, बिजली कटौती से मुक्ति का ऐलान भी किया।
इसके बाद मनीष सिसोदिया ने पूछा सवाल
अरविंद केजरीवाले के दौरे के बाद बाद से कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड में बिजली बिल में छूट को लेकर आंदोलन तेज कर दिया था। इसी बीच 22 जुलाई को दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया हरिद्वार पहुंचे और उन्होंने प्रदेश की जनता से ही सवाल कर दिया कि क्या आप कर्नल (सेनि) अजय कोठियाल जैसे ईमानदार व्यक्ति को प्रदेश का सीएम बनाना पसंद करेंगे या फिर किसी भ्रष्ट व्यक्ति को। हालांकि उन्होंने कहा था कि वे सीएम के लिए आम जनता की राय ले रहे हैं। सीएम का चेहरा बाद में घोषित होगा। इसके बावजूद साफ संकेत था कि सीएम का चेहरा अजय कोठियाल ही होंगे। इसका असर ये पड़ा कि पहले से पार्टी में आगे आकर काम करने वाले पीछे होने लगे। फिलहाल आप का जनसंपर्क अभियान में कर्नल कोठियाल और उनके स्वयंसेवी संगठन यूथ फेडरेशन तक ही सीमित है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।