नौ अगस्त को दून आएंगे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, करेंगे रोड शो, कर्नल को छोड़कर पिक्चर से गायब हैं वरिष्ठ नेता
आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी पूरी ताकत लगा रही है। हालांकि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश प्रभारी इन दिनों पिक्चर से गायब हैं। वहीं, आप के वरिष्ठ नेता कर्नल (अ.प्रा.) कोठियाल अकेले ही गांव गांव जाकर पार्टी के संदेश को पहुंचाने के साथ ही युवाओं से संवाद कर रहे हैं। ऐसे में आप में भी भीतरखाने कुछ न कुछ पक रहा है।
आम आदमी पार्टी में निचले स्तर के नेता तो इन दिनों विभिन्न मुद्दों को लेकर आवाज उठा रहे हैं, लेकिन वरिष्ठ नेताओं में एक ही चेहरा नजर आ रहा है, वो है कर्नल अजय कोठियाल का। हाल ही में उत्तराखंड के हरिद्वार में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने लोगों से सवाल किया था कि क्या कर्नल कोठियाल की तरह का ईमानदार सीएम देखना पसंद करोगे या फिर किसी भ्रष्टाचारी को। इससे उन्होंने साफ संकेत दे दिया कि उत्तराखंड में यदि आम आदमी पार्टी चुनावी नैया को पार लगाने में कामयाब रहती है तो कर्नल अजय कोठियाल ही मुख्यमंत्री बनाए जाएंगे।
अब कर्नल कोठियाल तब से प्रदेश के हर जिले के शहरों में भ्रमण कार्यक्रम में हैं। अब तो लगने लगा है कि उनका कार्यक्रम भी उन्हीं तक सीमित होकर रह गया है। क्योंकि बात बात पर प्रेस वार्ता करने वाले आप के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर, आप के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया पिक्चर से गायब से हो गए हैं। आप के बड़े नेताओं की कर्नल के युवा संवाद कार्यक्रम में उपस्थिति तक नजर नहीं आ रही है। हालांकि उपाध्यक्ष स्तर के नेता बयानों और धरने प्रदर्शनों के माध्यम से सक्रिय हैं। यही नहीं आप के प्रवक्ताओं में उमा सिसोदिया के जहां हर दूसरे दिन बयान जारी होते थे, वे भी पिक्चर से इन दिनों गायब हैं। ऐसे में इससे लग रहा है कि कहीं सीएम के दावेदारों में कुछ नेताओं ने कर्नल को अकेले लड़ने के लिए छोड़ दिया। क्योंकि कुछ दिनों से आप के सारे कार्यक्रम कर्नल कोठियाल के कार्यक्रम के रूप में नजर आने लगे हैं। वहीं, बात बात पर बयान देने, धरने व प्रदर्शन करने वाली आप की फौज अचानक गायब हो गई है।
अब आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नौ अगस्त यानी सोमवार को देहरादून आएंगे। दून में केजरीवाल हाथीबड़कला से घंटाघर तक रोड शो करेंगे। पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित रावत ने बताया कि नौ अगस्त को अरविंद केजरीवाल हवाई मार्ग से दिल्ली से जालीग्रांट हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। इसके बाद सड़क मार्ग से देहरादून आएंगे।
केजरीवाल अपने दूसरे चुनावी दौरे में इस बार सड़क पर उतरकर पार्टी कार्यकर्त्ताओं में जोश भरेंगे। रोड शो सुबह 11 बजे हाथीबड़कला से शुरू होगा, जो घंटाघर से होकर वापस सर्वे चौक पर खत्म होगा। इसके बाद वह प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। जिसमे कुछ घोषणाएं भी कर सकते हैं। बतादें कि विगत 11 जुलाई को अरविंद केजरीवाल देहरादून आए थे। इस दौरान उन्होंने चुनाव जीतने पर प्रदेशवासियों को 300 यूनिट फ्री बिजली देने की घोषणा की थी। माना जा रहा है कि केजरीवाला के देहरादून पहुंचने के बाद कार्यकर्ताओं में फिर से जोश भर सकता है।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।