इस बार आइपीएल नहीं खेलने पर दिल्ली कैपिटल्स नहीं देगी पंत को एक भी पैसा, फिर भी होगा पूरा 16 करोड़ का भुगतान
दिल्ली कैपिटल्स नहीं देगी फीस
दरअसल आईपीएल फ्रेंचाइजी ऋषभ पंत को दिल्ली कैपिटल्स 16 करोड़ रुपये देती है, लेकिन अब अगर वो इस टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएगे तो क्या उन्हें ये सैलरी मिलेगी? तो इसका जवाब है कि यदि ऋषभ पंत आईपीएल के टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे तो दिल्ली कैपिटल्स उन्हें उनकी 16 रुपये फीस नहीं देगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बीसीसीआइ देगी 16 करोड़ रुपये
डॉक्टरों के मुताबिक ऋषभ के पैरों में लिगामेंट (घुटनों) की सर्जरी की जाएगी। ऋषभ को गहरी चोटें लगी हैं। ऐसे में उनका आईपीएल 2023 में खेलना संभव नहीं है। इस बीच खबर आई है कि ऋषभ पंत को BCCI की तरफ से 16 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
नियम के मुताबिक मिलेगा पैसा
BCCI के एक नियम के मुताबिक इसके सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल भारतीय खिलाड़ियों को एक इंश्योरेंस मिलता है। अगर ये खिलाड़ी IPL से पहले जख्मी हो जाते हैं। या उनका एक्सीडेंट हो जाता है तो BCCI उन्हें पूरा पैसा देगी।
दीपक चहर को मिली थी पूरी फीस
BCCI ने ये नियम साल 2011 लागू किया था। इससे पहले दीपक चहर भी आईपीएल 2022 से ठीक पहले चोटिल हुए थे तो उन्हें भी बीसीसीआई ने उनकी फीस 14 करोड़ रुपये दी थी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
डिवाइडर से टकराई थी पंत की कार
गौरतलब है कि शुक्रवार 30 दिसंबर की तड़के भारत के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत की लक्जरी कार हरिद्वार जिले में मंगलोर कोतवाली क्षेत्र में गुरुकुल नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के समीप मोड पर रेलिंग और खंभों से टकरा गई। डिवाइडर से टकराने के बाद आग पकड़ ली। 25 वर्ष के पंत को सिर, पीठ और पैरों में चोट आई हैं, लेकिन उनकी हालत स्थिर है। हादसे के दौरान वहां से गुजर रही हरियाणा रोडवेज की एक बस के ड्राइवर और बाकी स्टाफ ने उन्हें जलती हुई कार में से बाहर निकाला। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
हालांकि, कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पंत खुद ही शीशा तोड़कर कार से बाहर निकले और कुछ देर में ही लड़खड़ाने लगे। तभी कार आग से पूरी तरह जलकर कबाड़ हो गई। इसके बाद पंत को पहले हरिद्वार स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से देहरादून में मैक्स अस्पताल में उसी दिन रेफर कर दिया गया था। इस संबंध में पहले पंत ने कहा था कि शायद उन्हें झपकी आई। फिर बाद में उन्होंने बताया कि सड़क पर गड्ढे की वजह से ये दुर्घटना हुई।