दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी मिचेल मार्श अस्पताल में भर्ती, आरटी-पीसीआर रिपोर्ट निगेटिव, खिलाड़ियों की दूसरी रिपोर्ट के बाद मैच का फैसला
दिल्ली कैपिटल्स टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिचेल मार्श रैपिड एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट में कोविड-19 पॉजिटिव आए। इसके बाद अनिवार्य आरटी-पीसीआर टेस्ट किया गया।
दिल्ली कैपिटल्स टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिचेल मार्श रैपिड एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट में कोविड-19 पॉजिटिव आए। इसके बाद अनिवार्य आरटी-पीसीआर टेस्ट किया गया। इसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। फ्रेंचाइजी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, मार्श को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच बुधवार को आइपीएल मुकाबला होना है। हालांकि अब मार्श की टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद कुछ राहत जरूर महसूस की जा रही है।सभी खिलाड़ी और स्टाफ का मंगलवार को एक बार फिर कोरोना टेस्ट किया जाएगा। इसकी रिपोर्ट आने बाद ही बुधवार को होने वाले दिल्ली बनाम पंजाब मैच को लेकर आज या कल फैसला लिया जाएगा। इस मैच को कुछ दिनों के लिए स्थगित भी किया जा सकता है। फिजियो पैट्रिक फरहार्ट को छोड़कर दल के सभी सदस्य आरटी-पीसीआर जांच में नेगेटिव आए हैं। फरहार्ट कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद आइसोलेशन में हैं।




