गुरुद्वारा के दानपात्र के चोरी का आरोपी पकड़ा, राह चलती महिलाओं से मोबाइल ठगने वाला गिरफ्तार

देहरादून के विकासनगर में गुरुद्वारा के दानपात्र से चोरी के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। चोरी के आरोपी को घटना के ठीक एक माह में गिरफ्तार किया गया। आश्चर्यजनक बात ये है कि एक माह बाद भी उससे उससे चुराए गए 15200 रुपये भी बरामद किए गए हैं। वहीं, पुलिस ने राह चलती महिलाओं से मोबाइल ठग कर फरार होने वाले को भी गिरफ्तार किया। उससे दो मोबाइल बरामद किए गए हैं।
विकासनगर पुलिस के मुताबिक जसवंत सिंह पुत्र स्वर्गीय बलबीर सिंह निवासी हरबर्टपुर ने 24 जनवरी को कोतवाली विकासनगर में गुरुद्वारा के दानपात्र से रुपये चोरी होने की रिपोर्ट लिखाई थी। इस दौरान सर्विलांस, सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर आरोपी मोहित उर्फ कल्लू पुत्र राजेंद्र सिंह कश्यप निवासी देवी नगर पोंटा साहिब का नाम प्रकाश में आया।
पुलिस के मुताबिक ढालीपुर जंगलात बैरियर के पास से अभियुक्त मोहित उर्फ कालू को चोरी के 15200 के साथ गिरफ्तार किया गया। उससे खिलाफ हिमाचल प्रदेश के पोंटा साहिब में भी चोरी का मुकदमा दर्ज है।
मोबाइल ठगी का आरोपी गिरफ्तार
राह चलती महिलाओं से मोबाइल ठगी करने वाला शातिर ठग को बसंत बिहार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक शराब, जुआ आदि की लत के कारण वह ठगी करता है। पहले भी वह ऐसे मामलों में गिरफ्तार हो चुका है। 21 फरवरी की शाम को देहरादून के एफआरआइ गेट से बसन्त बिहार की तरफ आती महिला को रोक कर उसने अर्जेंट कॉल करने के लिए फोन मांगा था। इस दौरान मौका देखकर वह फोन लेकर इंदिरा नगर की तरफ फरार हो गया था। वह इसी तरह एक अन्य व्यक्ति से भी ठगी कर चुका है।
उसके खिलाफ 22 फरवरी को वर्षा कुमारी पुत्री राकेश कुमार निवासी बसंत बिहार ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बताया कि 21 फरवरी को वह अपनी मां के साथ एफआरआइ गेट से बसंत बिहार की तरफ जा रही थी। बिजलीघर के पास स्कूटर सवार व्यक्ति उसके पास आया और विपत्ति में होने का बहाना बनाकर उनसे अर्जेंट काल के लिए मोबाइल मांगा। इस दौरान मौका देखकर वह मोबाइल लेकर फरार हो या।
पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद आरोपी की पहचान हो गई। इस पर गोविन्द सिंह उर्फ बैट्री निवासी शास्त्री नगर खाला थाना बसंत बिहार को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। उसके कब्जे से दो मोबाइल बरामद किए गए। साथ ही घटना में प्रयुक्त स्कूटर भी सीज कर लिया गया है। उसके खिलाफ चोरी, आर्म्स एक्ट और धोखाधड़ी में बसंत बिहार और प्रेमनगर थाने में तीन मुकदमें दर्ज हैं।