देहरादून महानगर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. गोगी ने की वार्ड और मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति, देखें सूची
उत्तराखंड में महानगर देहरादून कांग्रेस अध्यक्ष डॉ जसविंदर सिंह गोगी ने महानगर क्षेत्र में नए वार्ड अध्यक्षों तथा मंडल अध्यक्षों की नियुक्तियां की है। गोगी ने कहा कि लोकसभा चुनावों तथा उसके बाद निगम चुनावों को कांग्रेस बहुत गम्भीरता से ले रही है। जनता को अनेक समस्याएं भाजपा शासन में झेलनी पड़ रही हैं। भाजपा की चुनावी रणनीति बस यही है कि कैसे धार्मिक विवाद पैदा करके जनता का ध्यान बंटाया जाए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि दूसरी तरफ कांग्रेस के पास वास्तविक सामाजिक कार्यकर्ता हैं, जो वास्तविक मुद्दों पर आधारित राजनीति करते हैं। भाजपा की भ्रमित करने वाली और नफरत की राजनीति की मियाद अब पूरी होने वाली है। गोगी ने कहा कि नवनियुक्त पदाधिकारी पूरी तरह समर्पित होकर अपने अपने कार्यक्षेत्र में पार्टी को मजबूत बनाएंगे। ऐसा उन्हें विश्वास है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
महानगर वार्ड अध्यक्षों की सूची
1 मालसी से गौरव गुलेरिया
2 विजयपुर से राजु गुरूंग
3 रॉझावाला से सुनिता गुरूंग
4 राजपुर से मुकेश कुमार
5 घौरण से हितेश क्षेत्री
6 दून विहार से प्रवीन भारद्वाज
7 जाखन से रितेश
8 सालावाला से पवन खरोला
9 आर्यनगर से ओमी यादव
10 डोभालवाला से राम सिंह भण्डारी
11 विजय कालौनी से सुरेश पटेल
12 किशननगर से पियुष जोशी
13 डीएल रोड़ से अशोक कुमार
14 रिस्पना से विजेन्द्र चौहान
16 बकरालवाला से पूरण सिंह आर्य
18 इन्दिरा कालोनी से जगदीश शर्मा
20 रेसकोर्स नौर्थ से दमनप्रीत
24 शिवाजी मार्ग से गुलशन
26 धामावाला से प्रमोद गुप्ता
27 झण्डावाला से आशिष सक्सेना
28 डालनवाला नौर्थ से नदीम अंसारी
29 डालनवाला ईस्ट से जिसान जैदी
31 कौलागढ़ से संजय कार्यकारी
33 यमुना कालोनी से अनूप पासी
35 श्रीदेवसुमन से मेहताब
38 पंडितवाड़ी से शोबित तिवारी
39 इन्दिरा नगर से विजय
40 सीमाद्वार से अनीता दास
41 इन्दिरापुरम से प्रवीन कश्यप
42 कावंली से इकराम
43 द्रौणपुरी से संजय भारती
44 पटेलनगर वेस्ट से सुरेन्द्र पाल सूरी
45 गांधीग्राम से सुनील चौहान
46 अधोईवाला से सोरभ थापा
47 चन्दररोड़ एमडीडीए कालोनी से फरमान
49 भगत सिंह कालोनी से लियाकत अंसारी
50 राजीवनगर से (प्रतिक्षा में)
51 वाणी विहार से आशिष गुसाईं
54 बीरचन्द्र सिंह गढ़वाली अजबपुर से संजय उनियाल
56 धरमपुर से राम सिंह बिष्ट
57 नेहरू कालोनी से मनोज
60 ड़ाडा लखौण्ड से राजेश डोगरा
62 नरूरखेड़ा से कान्त जोशी
63 लाड़पुर से तुषार
65 डोभालचौक से अनुपमा यादव
67 मोहक्मपुर से नाथीराम
68 चक तुनवाला मिंयावाला से श्याम सिंह रमोला
69 रीठामण्डी से तोसिफ अहमद
71 पटेलनगर ईस्ट से विरेन्द्र सिंह
72 देहराखास से विशाल चौधरी
73 विद्याविहार से हेमन्त उप्रेती
74 ब्रहमपुरी से सुभाष शर्मा
75 लोहियानगर से मुस्तकिम
76 निरंजनपुर से ऋषभ सेनी
77 माजरा से शाहनवाज अंसारी
80 रेस्टकैम्प से डॉ. रविन्द्र कौर
81 रेसकोर्स साउथ से योगेश शर्मा
82 दीपनगर से मुंशीराम
83 केदारपुर से प्रमोद
84 बंजारावाला से हरि शंकर
85 मोथोरोवाला से दलबीर सिंह
86 सेवलाकला से जतिन
88 मेहुवाला -1 से सैफअली
89 महेवाला-2 से राजेश कुमार
93 आरकेडिया-2 से रमेश कश्यप
94 नथनपुर-1 से अमिताभ रावत
96 नवादा से संदीप जुनेजा
97 हर्रावाला से संदीप जयसवाल
98 बालावाला से दीपक रावत
99 नकरौंदा से मंजीत रावत
100 नथुवावाला से अनिल पुण्डीर (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
महानगर कांग्रेस कमेटी देहरादून के मंडल अध्यक्ष
आमवाला- तुषार
डीएल रोड़- विजेंदर चैहान
बल्लूपुर- सुमित अग्रवाल
गोविन्दगढ़- महेन्द्र चैहान
पंडितवाडी- संजय शर्मा
धर्मपुर- आफताब
लख्खीबाग- सैयद अहमद जमाल
पटेलनगर- सुभाष धीमान
माजरा- रईस अहमद
सेवला- ललित थापा
मेहूवाला- राम बाबू
आर्केडिया- निधि
अजबपुर- संजय उनियाल
डिफेन्स कालौनी- सचिन थापा
मोहक्कमपुर- देवरानी
बालावाला- सुनील थपलियाल
सीमाद्वार- राजकुमार थपलियाल
किशननगर- महेश्वर सिंह बधेल
जोहरीगांव- दुर्गेश गौतम
नागल हटनाला- कुसुम देवी
कण्डोली- सूरज चैहान
राजपुर- उमंग गुप्ता
जाखन- मनीष पंवार
गढ़ी कैन्ट- प्रकाश शाही
डाकरा- दीपक कुमारी राई
डोभालवाला- अमीचन्द
हाथी बड़कला- राजेश चन्देल
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।