राज्य खेलों में रोलर स्केटिंग में देहरादून का रहा दबदबा, मीमांसा नेगी और आदित्य जौहरी ने कब्ज़ाए दो- दो गोल्ड मेडल
राज्य ओलम्पिक खेलों के तीसरे दिन उधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में रोलर स्केटिंग की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इसमें देहरादून जनपद के खिलाडियों का दबदबा रहा। देहरादून ने पांच स्वर्ण, 3 रजत व 2 कांस्य पदक समेत कुल 10 पदक अपने नाम किए। वहीं, 4 स्वर्ण, 1 रजत और 1 कांस्य समेत कुल 6 पदक जीतकर हरिद्वार दूसरे स्थान पर रहा। देहरादून की मीमांसा नेगी व आदित्य जौहरी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो-दो स्वर्ण पदक कब्ज़ाए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता के तहत स्पीड, रोलर हॉकी और इनलाइन फ्रीस्टाइल स्पर्धाएं आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न जनपदों के 68 खिलाडियों ने भाग लिया। स्पीड इवेंट में वन लेप (शार्ट रेस ) इनलाइन महिला वर्ग में देहरादून की मीमांसा नेगी ने गोल्ड, हरिद्वार की चार्वी बाली ने सिल्वर और देहरादून की अग्रिमा भट्ट ने ब्रोंज मेडल, जबकि पुरुष वर्ग में देहरादून के आदित्य जौहरी ने गोल्ड, ऊधमसिंह नगर के गौरांग मिश्रा ने सिल्वर और नैनीताल के शिवम् मेहरा ने ब्रोज मेडल जीता। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
लॉन्ग डिस्टेंस रेस फिमेल वर्ग में भी देहरादून की मीमांसा नेगी ने गोल्ड, देहरादून की ही अग्रिमा भट्ट ने सिल्वर और हरिद्वार की चार्वी बाली ने ब्रोज मेडल तथा मेल वर्ग में देहरादून के आदित्य जौहरी ने गोल्ड, ऊधम सिंह नगर के गौरांग मिश्रा ने सिल्वर व मंजीत सरकार ने ब्रोज मैडल अपने नाम किया। वन लैप क्वाड शार्ट रेस मेल वर्ग में ऊधमसिंह नगर के सहजदीप सिंह ने स्वर्ण, देहरादून के मोहम्मद अफान ने रजत व अनमोल सजवान ने कांस्य पदक जीता। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
रोलर स्केटिंग की जिलेवार पदक सूची
देहरादून – 10 पदक
गोल्ड -5
सिल्वर -3
ब्रॉन्ज – 2
हरिद्वार- कुल 6 पदक
गोल्ड – 4
सिल्वर -1
ब्रॉन्ज -1
ऊधमसिंह नगर- कुल 6 पदक
गोल्ड – 1
सिल्वर -3
ब्रॉन्ज – 2
नैनीताल- कुल 1 पदक
गोल्ड – 0
सिल्वर -0
ब्रॉन्ज -1
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।