देहरादून और नैनीताल पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ चलाया अभियान, पांच गिरफ्तार

अवैध शराब की तस्करी के साथ देहरादून और नैनीताल जिले की पुलिस का अभियान जारी है। देहरादून में पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। वहीं, नैनीताल जिले में पुलिस ने दो को गिरफ्तार किया। एक स्थान से पुलिस ने शराब बनाने की भट्टी को भी तहस नहस किया।
देहरादून में ऋषिकेश पुलिस ने अलग अलग स्थानों पर चेकिंग के दौरान अवैध शराब की तस्करी में दो को गिरप्तार किया। इस दौरान एक स्कूटी सवार से 96 पव्वे देसी शराब व दूसरे से 20 पव्वे अंग्रेजी शराब 8 PM के बरामद किए गए।
पुलिस के मुताबिक बैराज तिराहा आईडीपीएल के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को चेक किया तो उसके पास 20 पव्वे अंग्रेजी शराब 8pm बरामद हुई। आरोपी की पहचान टीकम सिंह पुत्र प्रेम लाल सिंह निवासी ग्राम नवाबगंज थाना पटवाई जिला रामपुर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई। वर्तमान में वह बैराज तिराहा झुग्गी झोपड़ी ऋषिकेश में रहता है।
वहीं, डीजीबीआर चौक पर चेकिंग के दौरान एक स्कूटी सवार अभिषेक पुत्र महिपाल सिंह निवासी पुरानी जाटव बस्ती रेलवे रोड ऋषिकेश को रोक कर चेक किया तो उसके पास से देशी शराब जाफरान 96 पव्वे बरामद किए गए।
विकासनगर कोतवाली पुलिस ने हिमाचल प्रदेश से तस्करी कर लायी जा रही 15 लीटर कच्ची शराब के साथ पूर्व में जेल जा चुका एक शराब तस्कर गिरफ्तार किया। चौकी डाकपत्थर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मेहुवाला खालसा से मनोज कुमार पुत्र रामकुमार निवासी मेहुवाला खालसा चौकी डाकपत्थर देहरादून को पुलिस ने पकड़ा। वह प्लास्टिक की केन में शराब लेकर आ रहा था।
नैनीताल में दो पकड़े
जनपद नैनीताल में मुखानी थााना पुलिस ने चेकिंग के दौरान RTO रोड अंगीठी रेस्टोरेंट के सामने से एक अभियुक्त निवासी वासुदेवपुरम थाना मुखानी को वाहन अंग्रेजी शराब के 56 पव्वों के साथ गिरफ्तार किया। वहीं, चोरगलिया थाना पुलिस ने चोरगलिया के जंगलों में काबिंग की। इस दौरान तपस्या नाला के पास अवैध कच्ची शराब की भट्टियां बनाकर शराब बना रहे एक व्यक्ति निवासी पुरबिया अखरौली थाना सितारगंज उधम सिंह नगर को शराब बनाने के उपकरण सहित 35 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। व मौके से शराब की भट्टी सहित लगभग 5000 लीटर लहन नष्ट किया गया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।