अजय गौतम मेमोरियल टी-20 टूर्नामेंटः देहरा वारियर्स और हिल फाइटर ने जीत दर्ज कर किया अगले दौर में प्रवेश
उत्तरांचल प्रेस क्लब की ओर से आयोजित अजय गौतम मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में देहरा वारियर्स ने दून टाइटंस को और दूसरे मैच में हिल फाइटर ने द्रोण किंग को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। रेसकोर्स स्थित पुलिस लाइन स्टेडियम में चल रहे टूर्नामेंट में सोमवार को पहला मैच देहरा वारियर्स और दून टाइटंस के बीच खेला गया। दून टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। देहरा वारियर्स ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 132 रन बनाए। टीम के लिए विजय जोशी ने 61 गेंदों में नाबाद 63 रन और निशांत चौधरी ने 18 गेंदों में 30 रन बनाए। दून टाइटंस के लिए भुपिंदर राणा ने दो विकेट चटकाए।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी दून टाइटंस की टीम निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट खोकर 127 रन ही बना सकी और पांच रन से शिकस्त झेलकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई। दून टाइटंस के लिए हर्ष ने सर्वाधिक 38 व साकेत पंत ने 23 रन बनाए। देहरा वारियर्स के लिए अभय, सुनील भट्ट, संतोष चमोली व सुमन सेमवाल ने एक-एक विकेट चटकाए।

द्रोण किंग व हिल फाइटर के बीच खेले गए दूसरे मैच में हिल फाइटर ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 139 रन बनाए। टीम के लिए राजू पुशोला ने सर्वाधिक 49 व संजय घिल्डियाल ने 28 रन बनाए। द्रोण किंग के लिए महेश पांडे ने तीन विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी द्रोण किंग टीम निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 127 रन ही बना सकी और 12 रन से मुकाबले को हार गई। टीम के लिए महेश पांडे ने 41 और कुलदीप रावत ने नाबाद 38 रन बनाए। हिल फाइटर के लिए अंकित सिंह ने दो विकेट झटके। मैच के दौरान निर्णायक की भूमिका अमित सिंह व गौरव ने निभाई, जबकि मनीष कुमार ने स्कोरिंग की।
इससे पहले रविवार को शुरू हुए टूर्नामेंट में रॉयल स्टार्स व दून टाइटंस के बीच उद्घाटन मैच खेला गया। रॉयल स्टार्स ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी दून टाइटंस ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 109 रन बनाए। हर्षमणि उनियाल ने 47 व सुरेंद्र डसीला ने 18 रन बनाए। रॉयल स्टार्स के लिए प्रवीन नेगी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 16 रन देकर पांच विकेट झटके। उन्होंने सभी बल्लेबाजों को बोल्ड किया।
जवाब में रॉयल स्टार्स ने 12.2 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर निर्धारित 110 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। संजय नेगी ने नाबाद 59 रन की पारी खेली। संदीप बडोला ने 18 व अनिल डोगरा ने नाबाद 19 रन बनाए। प्रवीन नेगी को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
दूसरा मैच कैपिटल रेंजर्स व हिल फाइटर के बीच खेला गया। कैपिटल रेंजर्स ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 121 रन बनाए। नागेंद्र नेगी ने 32 व चांद मोहम्मद ने नाबाद 24 रन बनाए। हिल फाइटर के लिए ठाकुर सिंह नेगी व अभिषेक मिश्रा ने दो-दो विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हिल फाइटर की टीम निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 109 रन ही बना सकी। ठाकुर सिंह नेगी ने 34 व अमित शर्मा ने नाबाद 30 रन का योगदान दिया। कैपिटल रेंजर्स के नागेंद्र नेगी व सोबन सिंह गुसाईं ने दो-दो विकेट हासिल किए। नागेंद्र नेगी को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इससे पहले मुख्य अतिथि मेयर सुनील उनियाल गामा ने टूर्नामेंट का शुभारंभ किया।




