उत्तरांचल प्रेस क्लब में दीपावली महोत्सव, सांस्कृतिक टीम ने बांधा समा
देहरादून में परेड मैदान स्थित उत्तरांचल प्रेस क्लब में दीपावली उत्सव मनाया गया। इस दौरान लक्की ड्रा जहां सदस्यों के लिए आकर्षण और कोतुहल का विषय रहा। वहीं, सांस्कृतिक टीम हंसा ग्रुप व लोक गायिका रेशमा शाह ने एक के बाद एक लोक गीतों और नृत्यो की प्रस्तुति से कार्यक्रम में समा बांधे रखा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मुख्य अतिथि एवं जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान, सूचना आयुक्त योगेश भट्ट, समाजसेवी अजय ठाकुर, लोक गायिका रेशमा शाह व प्रेस क्लब अध्यक्ष अजय राणा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि मधु चौहान ने कहा कि दीपावली वह पर्व है जो हमारे अद्वितीय संस्कृति, परंपरा और मंगलमयी ऊर्जा का महत्वपूर्ण प्रतीक है। हम सबके द्वारा प्रारंभिक द्वादशी से लेकर नवमी तक धूमधाम से मनाया जाता है। जब हम सुंदर दीपकों की रौशनी की सजावट और आनंदमय खजाने के साथ अपनी जीवनशैली को जीते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर उत्तरांचल प्रेस क्लब की वरिष्ठ उपाध्यक्ष रश्मि खत्री, कनिष्ठ उपाध्यक्ष दरवान सिंह, संयुक्त मंत्री राजीव थपलियाल, कोषाध्यक्ष मनीष चंद्र भट्ट, संप्रेक्षक मनोज सिंह जयाडा, कार्यकारिणी सदस्य विनोद पुंडीर, फहीम तन्हा, मंगेश कुमार, राम अनुज, भगवती कुकरेती, प्रवीण बहुगुणा के साथ ही वरिष्ठ पत्रकार आर पी नैनवाल, पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र आर्य, भूपेंद्र कंडारी, दर्शन सिंह रावत, पूर्व महामंत्री संजय घिल्डियाल, गिरिधर शर्मा, ओपी बेंजवाल व क्लब सदस्य दीपक फर्श्वान, विनोद मुशान, हरीश जोशी आदि उपस्थित थे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।