दीपक रावत बने कुमाऊं के कमिश्रर, नैनीताल में बतौर डीएम भी दे चुके हैं सेवाएं
उत्तराखंड सरकार ने आइएएस दीपक रावत को प्रबन्ध निदेशक, पिटकुल एवं निदेशक, उरेड़ा के पदभार से अवमुक्त करते हुए कुमाऊं मंडल का आयुक्त बनाया है। साथ ही उन्हें आर.एस. टोलिया उत्तराखण्ड प्रशासन अकादमी, नैनीताल के निदेशक पद पर भी तैनात किया गया है। उनके शेष पदभार यथावत रहेंगे। इस संबंध में कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग के सचिव अरविंद सिंह ह्यांकी की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं। उनके गुरुवार यानी दो दिसंबर को कार्यभार ग्रहण करने की संभावना है।
बता दें कि दीपक रावत नैनीताल जिले में में बतौर जिलाधिकारी भी सेवाएं दे चुके हैं। वह अपनी कार्यशैली के कारण बेहतर प्रशासक के रूप में जाने जाते हैं। आइएएस अधिकारी दीपक रावत मूलरूप से मसूरी के निवासी हैं। वह अपनी खास कार्यशैली के लिए काफी चर्चाओं में रहते हैं। उनके प्रशंसकों ने दीपक रावत फैंस क्लब के नाम से फेसबुक पर पेज बनाया हुआ है। यूट्यूब पर भी उनकी अच्छी-खासी फालोइंग है। जिलाधिकारी रहने के दौरान दीपक रावत कुमाऊं के कार्यवाहक कमिश्नर की भी जिम्मेदारी उठा चुके हैं।





