पीके पर कांग्रेस में नहीं हुआ फैसला, बनाया जा सकता है एम्पॉवर्ड एक्शन ग्रुप का हिस्सा, संगठन में सुधार और नए चेहरे की जरूरत
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के कांग्रेस में शामिल होने की खबरों पर कांग्रेस ने फिर चुप्पी साध ली है। वहीं, कांग्रेस के नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव में क्या नीति रहेगी, इसका फैसला एम्पावर्ड एक्शन ग्रुप ही करेगा।

सूत्र बताते हैं कि चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को कांग्रेस के “एम्पावर्ड एक्शन ग्रुप” का हिस्सा बनाया जाएगा। पार्टी में उनकी सटीक भूमिका क्या होगी, ये तय करने में अधिक समय लग सकता है। वहीं सूत्रों ने कहा कि सोनिया गांधी द्वारा गठित आठ सदस्यीय विशेष टीम की रिपोर्ट में इस बात पर सहमति जताई गई है कि कांग्रेस को 2024 के आम चुनावों से पहले एक नया चेहरा पेश करने की जरूरत है। साथ ही संगठन में सुधार की भी आवश्यकता है।
6 कमेटियों को लीड करेंगे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता
दूसरी ओर कांग्रेस 13 से 15 मई तक उदयपुर में नव संकल्प चिंतन शिविर करेगी। जिसके लिए किसान और कृषि, युवा और बेरोजगारी, संगठनात्मक मामले, सामाजिक अधिकारिता, आर्थिक राज्य और राजनीतिक मामलों सहित छह एजेंडों पर चर्चा के लिए 6 अलग-अलग कमेटियां बनाई गई हैं। इन सभी 6 कमेटियों के अलग-अलग संयोजक के तौर पर मल्लिकार्जुन खड़गे, सलमान खुर्शीद, पी चिदंबरम, मुकुल वासनिक, भूपिंदर सिंह हुड्डा और अमरिंदर सिंह वारिंग काम करेंगे।
किशोर ने प्रस्तुत की है विस्तृत कार्ययोजना
कांग्रेस पार्टी के कायापलट के लिए किशोर ने कांग्रेस को एक विस्तृत योजना प्रस्तुत की है। सोशल मीडिया पर सरकुलेट योजना के एक पुराने संस्करण के अनुसार उन्होंने व्यापक बदलाव का सुझाव दिया है। इसमें गैर-गांधियों को प्रमुख नेतृत्व भूमिका में लाने की बात लिखी गई है। साथ ही उन नेताओं के एक समूह को हटाने का भी सुझाव दिया गया है जो किसी भी चुनाव, राज्य, केंद्र या यहां तक कि संगठन के भीतर जीतने में विफल रहे है।
रणदीप सुरजेवाला ने दी बैठक की जानकारी
दरअसल प्रशांत किशोर की एंट्री पर अंतिम फैसला कल कांग्रेस की एक अहम बैठक में लिया जाना था, लेकिन फिलहाल कांग्रेस ने इससे परहेज किया। कांग्रेस के नेता रणदीप सुरजेवाला ने इस बैठक के बारे में कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने संगठन और राजनीति चुनौती को परखने के लिए 8 सदस्यीय समिति की रिपोर्ट दे दी है। 21 अप्रैल को इस पर चर्चा हुई। गहन मंत्रणा करके भविष्य की चुनौती से निपटने के लिए एक ग्रुप बनाया जाएगा। उदयपुर में 13,14, 15 मई को चिंतन शिविर होगा। इसे नव संकल्प शिविर का नाम दिया गया है, जिसमें कांग्रेस पार्टी के 400 कार्यकर्ता और नेता हिस्सा लेंगे। 2024 लोकसभा चुनाव में क्या नीति रहेगी, इस पर भी बात होगी। एम्पॉवर्ड एक्शन ग्रुप 2024 के गठन पर फैसला होगा। एम्पॉवर्ड एक्शन ग्रुप ही आगे की रणनीति तय करेगा। रणदीप ने प्रशांत किशोर के बारे में कोई बात नहीं की। उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर के बारे में अभी टिप्पणी करना ठीक नहीं। वो आएंगे या नहीं, इस पर कुछ नहीं कहा जा सकता। वहीं, बताया जा रहा है कि अभी किशोर के प्रवेश पर समिति विभाजित है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।