पौड़ी क्रिकेट लीग का आगाजः मो. इलियास के शतक से जीती नेगी क्रिकेट एकेडमी
कोटद्वार स्थित एमकेवीएन मैदान में आज से जिला क्रिकेट लीग पौड़ी का आगाज हो गया। पहले दिन खेले गए रॉयल गढ़वाल स्टाइकर्स और नेगी क्रिकेट एकेडमी के बीच हुए मैच में नेगी के कप्तान मो. इलियास ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 55 गेंद में सैकड़ा जड़ा। इसकी बद्दोलत ये टीम 136 रन से जीती।
पहले बल्लेबाजी करते हुए नेगी क्रिकेट एकेडमी ने निर्धारित 40 ओवर में सात विकेट खोकर 302 रन बनाए। बल्लेबाजी में मो. इलियास ने 100, अविनाश ने 49, इशांक ने 41 रन का सहयोग दिया। रायल की तरफ से पंकज सिंह कंडारी और मनवेंद्र सिंह रावत ने दो-दो और अरुण नेगी ने एक एक विकेट लिए।
302 रन के जवाब में रायल की टीम 35.5 ओवर में 165 रन पर सिमट गई। रायल की तरफ से उत्कर्ष ने 42, यशवर्धन ने 35, मनवेंद्र ने 33 रन बनाए। नेगी की ओर से शुभम पर्सवाण ने तीन, मो. इल्यास ने और अविनाश कुमार ने दो-दो विकेट लिए। मैन आफ द मैच मो. इल्यास को दिया गया।
इससे पहले मुख्य अतिथि एवं कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने लीग का उद्घाटन किया। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जसबीर बिष्ट व सचिव आशीष ने बताया कि पौड़ी जिले में इस बार 3 अलग अलग स्थानों में लीग का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर हरक सिंह रावत ने क्रिकेट एसोसिएशन पौड़ी के प्रयासों की सराहना की। साथ ही पौड़ी जिले में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए 2 लाख के आर्थिक सहयोग की भी घोषणा की।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।