सड़क चौड़ीकरण के दौरान जेसीबी मशीन पर गिरा मलबा, चालक सहित तीन की मौत

उत्तराखंड के पिथारौगढ जिले में तवाघाट-लिपूलेख मोटर मार्ग पर घटियाबगड़ के पास सड़क चौड़ीकरण कार्य के दौरान हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अचानक पहाड़ दरक गई और मलबा जेसीबी मशीन पर गिर आ गिरा। हादसे में जेसीबी चालक सहित तीन की मौत हो गई। मृतकों में एक हेल्पर और मजदूर भी हैं। घटना रविवार दोपहर की है।
बीआरओ से मिली जानकारी के अनुसार तवाघाट-लिपूलेख मोटर मार्ग सड़क चौड़ीकरण का काम किया जा रहा है। सड़क पर जेसीबी मशीन से कटिंग का काम चल रहा था। रविवार 23 मई की दोपहर के बाद पहाड़ से अचानक मलबा आ गिरा। हादसे में स्टेजिंग रिंग लामा (25 वर्ष) पुत्र चेक लामा निवासी विकास नगर देहरादून, भवान सिंह (28 वर्ष) पुत्र नर सिंह निवासी सिमखोला धारचूला और तारा सिंह धामी (21 वर्ष) पुत्र जय सिंह निवासी दार्चुला नेपाल है। तीनो शवों को मलबे से निकाल कर धारचूला लाया गया। जहां पर शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।
बहुत दुखद घटना, ओम् शान्ति?