Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

December 14, 2024

भारत में लगातार दूसरे दिन कोरोना से मौत का आंकड़ा चार हजार पार, उत्तराखंड में घट रहा टीकाकरण

भारत में कोरोना के नए संक्रमितों के मामलों में गिरावट बनी हुई है, लेकिन मौत का आंकड़ा चार हजार के पार स्थिर है। लगातार दूसरे दिन फिर चार हजार के ज्यादा लोगों की कोरोना से मौत हुई।

भारत में कोरोना के नए संक्रमितों के मामलों में गिरावट बनी हुई है, लेकिन मौत का आंकड़ा चार हजार के पार स्थिर है। लगातार दूसरे दिन फिर चार हजार के ज्यादा लोगों की कोरोना से मौत हुई। शनिवार 22 मई की सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के संक्रमण के नए मामले 257299 दर्ज किए गए। इस दौरान 4194 लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई है।
राहत की बात ये है कि इस अवधि में इस संक्रमण से मुक्त होने वालों की संख्या 3 57 630 है। इससे एक्टिव मरीजों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में इस वक्त कोरोना के कुल एक्टिव मरीज 29 23400 हैं। यह वो लोग हैं, जिनका इलाज या तो अस्पताल में चल रहा है या फिर डॉक्टरों के दिशा-निर्देशों के तहत यह होम आइसोलेशन में हैं।
पिछले सात दिन की स्थिति
भारत में 21 मई की सुबह जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 259551 कोरोना के नए मामले आए सामने आए हैं और इस दौरान 4,209 की मौत हुई। 20 मई को 276110 नए संक्रमित और 3874 मौत, 19 मई को 267334 नए संक्रमित और 4529 मौत, 18 मई 263533 नए संक्रमित और 4329 मौत, 17 मई को 281386 नए संक्रमित और 4106 मौत, 16 मई को 311170 नए संक्रमित और 4077 मौत, 15 मई को 326098 नए संक्रमित मिले और 3890 लोगों की मौत हुई।
उत्तराखंड में लगातार दो दिन नए संक्रमित चार हजार से कम
उत्तराखंड में लगातार दूसरे दिन नए संक्रमितों की संख्या में मामूली कमी आई है। शुक्रवार 21 मई की शाम सात बजे स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में राज्य में 3626 नए संक्रमित मिले और 70 लोगों की कोरोना से जान गई। राहत की बात ये है कि इस अवधि में 8731 लोगों ने कोरोना को मात दी। वर्तमान में एक्टिव केस भी 633773 हो गए हैं। गुरुवार 20 मई को 3658 नए संक्रमित मिले थे और 80 लोगों की मौत हुई थी। टीकाकरण भी कम हो रहा है। पहले सामान्य दिनों के हिसाब से टीकाकरण आधा रह गया है। कंटेनमेंट जोन भी घटकर 558 से 531 हो गए हैं। उत्तराखंड में 25 मई की सुबह तक तक कोरोना कर्फ्यू है।
घट रही है टीकाकरण की संख्या
अब तक उत्तराखंड में नए संक्रमितों के मामले में तीन बार आठ हजार का आंकड़ा एक दिन में पार हो चुका है। वहीं, पहली बार नौ हजार का आंकड़ा शुक्रवार सात मई को पार हुआ था। यदि टीकाकरण की बात की जाए तो शुक्रवार को 231 केंद्र में 14860 लोगों को टीके लगाए गए। गुरुवार 20 मई को 295 केंद्रों में 15959 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए थे। ये संख्या सामान्य दिनों की अपेक्षा आधी है। साथ ही कंटेनमेंट जोन 531 हैं। यहां एक तरीके से पूर्ण लॉकडाउन है।
सर्वाधिक संक्रमित देहरादून में मिले
उत्तराखंड में शुक्रवार को भी सर्वाधिक नए संक्रमित देहरादून में मिले। देहरादून में 699, नैनीताल में 555, हरिद्वार में 535, उधमसिंह नगर में 383, चमोली में 238, बागेश्वर में 215, रुद्रप्रयाग में 193, अल्मोड़ा में 187, पिथौरागढ़ में 178, पौड़ी में 177, टिहरी में 129, उत्तरकाशी में 89, चंपावत में 48 नए संक्रमित मिले।
मौत की दर 1.82 प्रतिशत
उत्तराखंड में अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 307566 हो गई है। इनमें से 233266 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक प्रदेश में कुल 5600 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। मौत की दर 1.82 है। वहीं, रिकवरी 75.84 फीसद है।
पिछले सात दिन के आंकड़े
उत्तराखंड में गुरुवार 20 मई को 3658 नए संक्रमित मिले थे, बुधवार 4492 नए संक्रमित, मंगलवार 18 को 4785, सोमवार 17 मई 3719 नए संक्रमित, रविवार 16 मई को 4496, शनिवार को 15 मई को 5654, शुक्रवार 14 मई को 5775 नए संक्रमित मिले थे। वहीं, सात मई को सर्वाधिक 9642 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। शनिवार 15 मई को सर्वाधिक 197 मौत दर्ज की गई थी।
531 स्थानों पर लॉकडाउन
उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच 531 स्थानों पर कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। संक्रमितों के लिहाज से ये संख्या घटती बढ़ती रहती है। यहां लॉकडाउन की स्थिति है। ऐसे स्थानों में सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक गतिविधियां प्रतिबंधित हैं। वहीं, लोगों को घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। एक परिवार के एक सदस्य को आवश्यक वस्तु के लिए मोबाइल वेन तक जाने की अनुमति है।

Website | + posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page