रेलवे स्टेशन के पास सो रहे एक परिवार के ऊपर गिरा पेड़, पति-पत्नी और तीन साल की पोती की मौत
उत्तराखंड के चंपावत जिले में टनकपुर रेलवे स्टेशन के पास एक पेड़ के गिरने से एक परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में तीन साल की बच्ची भी है।
उत्तराखंड के चंपावत जिले में टनकपुर रेलवे स्टेशन के पास एक पेड़ के गिरने से एक परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में तीन साल की बच्ची भी है। तीनों पेड़े के नीचे सो रहे थे। तभी ये हादसा हुआ। वहां आसपास मौजूद अन्य लोगों ने इस मौके पर भागकर जान बचाई। मृतक मूल रूप से शाहजहांपुर के निवासी थे।रेलवे स्टेशन के पास एक पाकड़ का विशालकाय पेड़ है। यहां दिन में धूप से बचने के लिए लोग छांव के नीचे आराम करते हैं। सोमवार को भी क्षेत्र में कबाड़ बीनने का कार्य करने वाले दर्जनों लोग भोजन करने के बाद पेड़ के नीचे आराम कर रहे थे। शाम करीब चार बजे अंधड़ में विशालकाय पेड़ टूटकर एकाएक गिर गया। घटना के दौरान दंपत्ती और उनकी नातिन पेड़ की छावं में सोये हुए थे। इसलिए वह घटना को भांप नहीं पाए।
इस हादसे में ग्राम मिलकिया, थाना निगौही, शाहंजहापुर, उत्तर प्रदेश निवासी 45 वर्षीय अमर सिंह और उसकी पत्नी सुनीता मौके पर ही मौत हो गई। उनकी तीन माह की नातिन ज्योति गंभीर रूप से घायल हो गई। कुछ लोग उसे संयुक्त चिकित्सालय ले गए। जहां चिकित्सकों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया।
स्थानीय लोगों की मदद से पेड़ के नीचे दबे दोनों शवों को बाहर निकाला गया। लोगों का कहना है कि कई परिवार क्षेत्र में कबाड़ बीनने के साथ-साथ मां पूर्णागिरि मेले में खिलौने बेचने का कार्य करते है। अस्थायी तौर पर यह लोग रेलवे स्टेशन परिसर में पिछले एक माह से रह रहे थे।





