उत्तराखंड में पांचवे दिन भी नहीं हुई कोरोना से मौत, नए संक्रमितों की संख्या स्थिर
उत्तराखंड में कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या में उतार चढ़ाव जारी है। राहत की बात ये है कि लगातार पांचवे दिन किसी की कोरोना से मौत नहीं हुई। बागेश्वर, चंपावत और रुद्रप्रयाग जिले कोरोनामुक्त हैं। वहीं, देहरादून में दो इलाकों में माइक्रो कंटेनमेंट जोन हैं। इनमें एफआरआइ में आगामी दस दिन तक बाहरी लोगों की एंट्री बैन कर दी गई है। एफआरआइ इनमें एक स्थान ऐसा है, जहां पिछले साल सबसे पहली बार लॉकडाउन लगा था। शनिवार 27 नवंबर की शाम को स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 14 नए संक्रमित मिले। इससे एक दिन पहले शुक्रवार 26 नवंबर को 13 नए संक्रमित मिले थे। उत्तराखंड में यदि टीकाकरण की बात की जाए तो शनिवार को 977 केंद्रों में 60159 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए।उत्तराखंड में कोरोना की पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें-
2021.11.27 Health Bulletin
अब तक कुल 7407 मौत
उत्तराखंड में अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 344183 हो गई है। इनमें से 330466 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 08 लोग स्वस्थ हुए। एक्टिव मरीजों की संख्या 150 हो गई है। अब तक प्रदेश में कुल 7407 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। मौत की दर 2.15 फीसद पर स्थिर है। रिकवरी रेट 96.01 फीसद है। सात मई को सर्वाधिक 9642 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। 15 मई को सर्वाधिक 197 मौत दर्ज की गई थी।





