जंगल में पेड़ से लटका मिला व्यक्ति का शव, खाई में ट्रैक्टर गिरने से चालक की मौत, दोनों की नहीं हुई शिनाख्त
देहरादून के रायवाला क्षेत्र में एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका मिला। वहीं, त्यूणी क्षेत्र में एक ट्रैक्टर के करीब छह सौ मीटर गहरी खाई में गिरने से चालक की मौत हो गई। दोनों ही मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
देहरादून के रायवाला क्षेत्र में एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका मिला। वहीं, त्यूणी क्षेत्र में एक ट्रैक्टर के करीब छह सौ मीटर गहरी खाई में गिरने से चालक की मौत हो गई। दोनों ही मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
रायवाला पुलिस के मुताबिक ठाकुरपुर क्षेत्र के जंगल में एक व्यक्ति के पेड़ पर लटके होने की सूचना मिली। मौके पर उक्त व्यक्ति की पहचान हीं हो पाई है। उसकी उम्र करीब 52 वर्षीय है। कद पांच फीट तीन इंच और सिर के बाल काले और सफेद हैं। उसने काली पेंट, गहले गुलाबी रंग की शर्ट, हरे रंग की फुल स्वैटर जिसमें आरेंज बादामी रंग की लाइन है, पहनी हुई थी।
उधर, त्यूनी क्षेत्र में कांडा बैंड के पास एक ट्रैक्टर के करीब छह सौ मीटर गहरी खाई में गिर गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और एक घायल व्यक्ति को खाई से बाहर निकाला। उसे 108 एंबुलेंस से त्यूणी अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।