उत्तराखंड में आइटीआइ प्रवेश के लिए विकल्प पत्र भरने की तिथि बढ़ी, अब छात्रों को पांच अक्टूबर तक मौका
उत्तराखंड की आइटीआइ में एनसीवीटी व्यवसायों के लिए वर्तमान में प्रवेश प्रक्रिया 2021 गतिमान है। इसके अंतर्गत आवेदन की अंतिम तिथि दिनांक 26 सितंबर 2021 तक कुल 11078 अभ्यर्थियों ने प्रदेश की कुल 8373 सीटों के लिए आवेदन किया है।
उत्तराखंड की आइटीआइ में एनसीवीटी व्यवसायों के लिए वर्तमान में प्रवेश प्रक्रिया 2021 गतिमान है। इसके अंतर्गत आवेदन की अंतिम तिथि दिनांक 26 सितंबर 2021 तक कुल 11078 अभ्यर्थियों ने प्रदेश की कुल 8373 सीटों के लिए आवेदन किया है। इस बार जिलेवार काउंसलिंग कर चयन सूची बनाए जाने की व्यवस्था की गई है। इसके लिए अभ्यर्थियों को संबंधित जिले की सीटों के लिए वरीयता क्रम में विकल्प पत्र भरे जाने हैं।विकल्प पत्र भरने की आज एक अक्टूबर को अंतिम तिथि थी। इसे बढ़ाकर अब 05 अक्टूबर 2021 कर दिया गया है। इस संबंध मे उत्तराखंड व्यावसायिक परीक्षा परिषद के उप निदेशक (परीक्षा) जेएम नेगी ने समस्त आइटीआइ के नोडल प्रधानाचार्यों को पत्र जारी कर दिया है। प्राप्त विकल्प पत्रों के आधार पर प्रत्येक जिले की चयन सूची तैयार की जाएगी, और दिनांक 08 अक्टूबर 2021 से प्रशिक्षार्थी आवंटित संस्थानों में प्रवेश ले सकते हैं । मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के अंतर्गत प्रभावितों को आईटीआई प्रवेश मैं क्षैतिज आरक्षण का लाभ भी प्रदान किया जाएगा।





