यूपी, उत्तराखंड सहित कई राज्यों में मानसून पहुंचने की डेट आई सामने, यूपी के 25 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
देश भर में भीषण गर्मी और हीट वेव को झेल रहे लोगों के लिए आने वाले दिन राहत भरे हो सकते हैं। फिलहाल कई राज्यों में मानसून के पहुंचने की डेट भी सामने आ गई है। वहीं, कई राज्यों में मानसून ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। यूपी के करीब 25 जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अनुमान जताया है। इसी तरह उत्तराखंड के सारे जिलों में भी पांच दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। यही नहीं चार दिन बाद देहरादून का अधिकतम तापमान भी 32 डिग्री सेल्सियस से गिरकर 27 डिग्री तक पहुंच सकता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
यूपी के इन जिलों में भारी बारिश का अनुमान
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश के 40 जिलों में दो दिनों में मॉनसून दस्तक दे सकता है। मौसम विभाग ने 25 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है। इन जिलों में में चित्रकूट, फतेहपुर, कौशांबी, मिर्जापुर, बांदा, चंदौली, सोनभद्र, प्रयागराज, वाराणसी, गाजीपुर, बलिया, मऊ, कुशीनगर, महाराजगंज, बहराइच, सिद्धार्थ नगर, श्रावस्ती, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर, गाजियाबाद, बिजनौर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, संभल और झांसी शामिल हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उत्तराखंड में पांच दिन का अलर्ट
25 से 29 जून तक उत्तराखंड के सारे जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट है। इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इसके अगले दो दिन भी एक जुलाई तक बारिश का क्रम जारी रहेगा। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, बारिश के दौरान कहीं कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकेगी। तेज हवाएं भी चल सकती हैं। कहीं कहीं तीव्र बारिश के दौर भी चलेंगे। पर्वतीय इलाकों में भूस्खलन की घटनाएं घटित हो सकती हैं। ऐसे में लोगों को बारिश के दौरान सुरक्षित स्थान पर रहने की सलाह दी गई है। फिलहाल देहरादून का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के करीब चल रहा है। अनुमान है कि चार दिन बाद 29 जून से अधिकतम तापमान गिरकर 27 डिग्री पहुंच सकता है। इसी तरह न्यूनतम तापमान 23 डिग्री के करीब रह सकता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
यूपी और उत्तराखंड में इस दिन देगा मानसून दस्तक
आईएमडी ने अपने मौसम बुलेटिन में कहा कि दक्षिण-पश्चिमी मानसून अरब सागर, गुजरात राज्य के कुछ और हिस्सों, महाराष्ट्र के शेष हिस्से, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ और हिस्से, ओडिशा के शेष हिस्से और झारखंड के कुछ हिस्से में आगे बढ़ गया है। अभी तक मध्य प्रदेश के 32 जिलों में मानसून पहुंच गया है। मौसम विभाग का मानना है कि अगले चार-पांच दिनों में मानसून शेष जिलों को भी कवर कर लेगा। इसके अलावा छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार के शेष हिस्सों, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों की ओर मानसून के बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं। ऐसे में इन राज्यों में 26 से 27 जून के बीच मानसून पहुंच सकता है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।