दबंगों ने महिला पर लगाई आग, लोग तमाशबीन बनकर बनाते रहे वीडियो, दो आरोपी गिरफ्तार
कहां जा रहा है ये समाज। कोई मौत और जिंदगी की जंग लड़ रहा है और लोगों को इसमें भी मजा आ रहा है और वीडियो बना रहे हैं। मदद करने वाला कोई नहीं, सिर्फ लोगों को लाइक और कमेंट से मतलब है।
पीड़ित महिला की पहचान रामप्यारी सहारिया के रूप में की है। इस घटना को लेकर एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक महिला आग की लपटों के बीच मदद मांगती दिख रही है। इसी वीडियो में कुछ लोग ऐसा कहते सुने जा रहे हैं कि महिला ने खुद अपने आप को आग के हवाले किया है, हम तो सिर्फ इसकी वीडियो बना रहे हैं। घटना के बाद पीड़ित रामप्यारी भोपाल के एक अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती हैं। पुलिस ने इस मामले में अभी तक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गुना जिला पुलिस के एसपी पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि घटना में बुरी तरह से जल चुकी महिला के पति अर्जुन सहारिया ने पुलिस को बताया कि वो जब शनिवार को अपने खेत पहुंचे तो उन्होंने वहां रामप्यारी शरीर पर जले होने के निशान के पास गिरा पाया। अर्जुन का कहना है कि रामप्यारी ने उसे बताया कि तीन युवकों ने छह बीघा खेत को लेकर उसे आग के हवाले किया है। पुलिस के अनुसार राज्य सरकार की कल्याण योजना के तहत सहारिया परिवार को काफी पहले इस जमीन का आवंटन किया गया था। इसे बाद में अगल जाति के दबंगों द्वारा कब्जा लिया गया। कुछ महीने बाद ही स्थानीय राजस्व विभाग द्वारा आजाद कराकर सहारिया परिवार को सौंप दी गई थी।
अर्जुन ने पुलिस को बताया कि जब मैं अपने खेत पर पहुंचा तो आरोपी प्रताप, हनुमत, श्याम किरार अपने ट्रैक्टर के साथ जा रहे थे। उसके बाद मैंने देखा कि एक पेड़ के पास से धूंआ उठ रहा है, जब वो वहां पहुंचा तो वहां मेरी पत्नी रामप्यारी जली हालत में पड़ी थी। इस घटना को लेकर सिटी एसपी ने कहा कि हमने फिलहाल अर्जुन की शिकायत के आधार पर एक मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल जिन तीन लोगों के खिलाफ एफआईआऱ हुई है उनमें से दो को हमने गिरफ्तार कर लिया है। तीसरे की तलाश जारी है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।