एक फोन कॉल के झांसे में ऐसे आए कि गवां दी साढ़े 18 लाख से अधिक रकम
बार-बार पुलिस के जागरूक करने के साथ ही हर दिन साइबर ठगी खबरें प्रकाशित होने के बावजूद भी लोग साइबर ठगों का शिकार हो रहे हैं। यहीं नहीं ठगों के झांसे में आकर वे जीवन भर की कमाई तक गंवाए जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला देहरादून में कोतवाली कैंट क्षेत्र का सामने आया। यहां एक युवती और उसके जीजा को ठगों ने करीब साढ़े 18 लाख का चूना लगा दिया।
राजेंद्र नगर कौलागढ़ रोड निवासी प्रीति नवानी नाम की युवती ने इस संबंध में कैंट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। बताया कि उसके और उसके जीजा के फोन पर दीपिका कोटनाला के नाम की महिला व अन्य व्यक्तियों ने फोन किया। बताया कि उन्होंने खुद को लाइफ इंश्योरेंस काउंसिल डिपार्टमेंट व आईआरडीए का अधिकारी बताया।
उन्होंने बताया कि उनकी इंश्योरेंस पॉलिसी मैच्योर हो चुकी है। इसके भुगतान के लिए कुछ राशि कंपनी के खाते में डालनी पड़ेगी। इस पर वे मोबाइल कालर की बातों में आ गए। अलग-अलग तारीख व माह में वे कुल अठ्ठारह लाख छप्पन हजार पाँच सौ उनहत्तर रुपये (1856569) का जमा करा चुके हैं। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।