इनामी केडी और एसटीएफ के बीच हुई मुठभेड़, गोली लगने के बाद केडी फरार, साथी परमजीत गिरफ्तार
उधमसिंह नगर से 20 हजार रुपये के घोषित इनामी को पकड़ने के लिए एसटीएफ के साथ हुई मुठभेड़ में बदमाश को गोली लगने की सूचना है। इसके बावजूद बदमाश फरार होने में कामयाब रहा।
उधमसिंह नगर से 20 हजार रुपये के घोषित इनामी को पकड़ने के लिए एसटीएफ के साथ हुई मुठभेड़ में बदमाश को गोली लगने की सूचना है। इसके बावजूद बदमाश फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस उसकी तलाश में गत रात से ही कांबिंग कर रही है। बदमाश पर विभिन्न थानों में हत्या सहित करीब 11 मुकदमें दर्ज हैं। सुबह कांबिंग के दौरान पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ उत्तर प्रदेश के चांदपुर बिजनौर में हुई। कुलदीप सिह उर्फ केडी पुत्र स्वरुप सिह निवासी ग्राम मुडिया मनी थाना बाजपुर उधमसिह नगर पर आसपास के इलाको मे फिरौती वसुलने के आरोप हैं। साथ ही वह वर्ष 2012 के ट्रिपल मर्डर के केस मे पैरोल पर छूटने के बाद से फरार चल रहा है। इस पर पुलिस महानिदेशक ने उस पर बीस हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।
बताया जा रहा है कि शनिवार की देर शाम उसके कुछ साथियों के साथ स्विप्ट कार से उधमसिंह नगर की तरफ आने की सूचना मिली। इस पर एसटीएफ और पुलिस पार्टी ने उसकी घेराबंदी की तो बदमाशों नेपार्टी पर फांयरिग कर दी। जवाबी कार्रवाई मे एक गोली इनामी बदमाश कुलदीप सिह उर्फ केडी को लगी है।
अंधेरा होने के कारण वह और उसके साथी पास के गन्ने के खेतों मे भाग गए। इस पर एसटीएफ ने बिजनौर के एसएसपी डॉ. धर्मवीर सिह के साथ सूचना का आदान-प्रदान किया गया। तत्कालीन आदेश पर चाँदपुर व आस-पास की पुलिस फोर्स व एसपी सिटी व क्षेत्राधिकारी बिजनौर के निर्देशो पर संयुक्त टीम बनाते हुए बदमाशों की तलाश में कांबिंग की जा र ही है। केडी के साथी परमजीत को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया। उससे एक पिस्तौल, एक कंट्री मेड तमंचा और एक दर्जन कारतूस बरामद किए गए।
पुलिस के मुताबिक कुलदीप पर 2012 में उधमसिह नगर के काशीपुर के ग्राम बासखेडा में तीन व्यक्तियो की निर्मम हत्या का आरोप है। वर्ष 2005 में उसने गैग के अन्य 04 सदस्यो के साथ मिलकर खटीमा क्षेत्र में फिरोती के लिए अपहरण किया। इसके उपरान्त खटीमा क्षेत्र में ही अपहरण व लूट की घटना को अंजाम दिया। पैरोल पर फरार होने के बाद वर्ष मार्च 2020 में अपनी कार से चैकिग के दौरान पुलिस पार्टी को जान से मारने का प्रयास किया गया। जून 2020 में थाना बाजपुर क्षेत्र में कुलदीप सिह व उसके 04 साथियो पर मुकदमा दर्ज है। पैरोल पर फरार होने के बाद भी उस पर जान से मारने की नियत से पुलभट्टा क्षेत्र में भी मुकदमा दर्ज है। वर्तमान में नेपाल सीमा से सटे जनपद लखीमपुर खीरी व बिजनौर में छिपकर अपने गैग के साथ आपराधिक घटनाओ को अंजाम दे रहा है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।