उत्तराखंड में 45 साल से अधिक आयु के टीकाकरण में संकट, कई केंद्रों में लगे ताले

उत्तराखंड में कोरोना टीकाकरण की रफ्तार धीमी पड़ने लगी है। 18 से लेकर 44 साल के लोगों का टीकाकरण शुरू किया गया तो इससे अधिक उम्र वालों को टीके कम पड़ने लगे। प्रेस विज्ञप्ति और भाषणों में ही टीकाकरण हो रहा है। हकीकत कुछ और बयां कर रही है। कुमाऊं में तो कई केंद्रों में सिर्फ आज ही की डोज बची है। पहले जितने टीके लगते थे, उस संख्या से आगे बढ़ने के प्रयास तक नहीं हो रहे हैं।
ये हैं आंकड़े
शुक्रवार को प्रदेश में 30,456 आम नागरिकों का टीकाकरण किया गया। जिनमें 18-44 वर्ष की उम्र वालों को 20728 डोज लगाई गई। वहीं, 45 वर्ष से लेकर अधिक आयुवर्ग में केवल 9728 व्यक्तियों को ही वैक्सीन लग पाई है। कुछ दिन पहले तक इस आयु वर्ग में एक दिन में तीस हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण हो रहा था। 18 से लेकर 44 वर्ष का टीकाकरण शुरू होने के बाद भी संख्या वही है। इसका कारण ये है कि वैक्सीन की कमी के कारण सिर्फ कुछ प्रमुख केंद्रों पर ही टीकाकरण किया जा रहा है, जबकि ज्यादातर टीकाकरण केंद्र पर 45 वर्ष से अधिक के व्यक्तियों का टीकाकरण बंद है।
जल्द टीका उपलब्ध होने का दावा
राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ कुलदीप सिंह मार्तोलिया ने बताया कि एकाध दिन में इस वर्ग के लिए भी टीके उपलब्ध हो जाएंगे। इसलिए किसी को भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। राज्य सरकार निरंतर केंद्र के संपर्क में है और जल्द वैक्सीन मिल जाएगी। हालांकि उन्होंने स्वीकार किया कि वैक्सीन की कम उपलब्धता की वजह से टीकाकरण में अड़चने आ रही हैं।
18 से 44 आयु वर्ग के लिए आज पहुंचेगी 1.22 लाख डोज
राज्य में 18-44 साल आयुवर्ग के व्यक्तियों के टीकाकरण के लिए राज्य को आज एक लाख 22 हजार खुराक और मिल जाएगी। इस इस आयु वर्ग के टीकाकरण के लिए अगले कुछ दिनों के लिए टीकों का इंतजाम हो गया है। डॉ. मार्तोलिया ने बताया कि एक लाख 22 हजार वैक्सीन कोविशिल्ड हैं।
नैनीताल में भी गहराया संकट
नैनीताल जिले में 45 से अधिक उम्र के लोगों के टीकाकरण पर संकट के बादल मंडरा गए हैं। कम वैक्सीन के कारण लगातार टीकाकरण केंद्र बंद करने पड़ रहे हैं। स्थिति ये है कि अब जिले के पास वैक्सीन की करीब एक से डेढ़ हजार डोज ही बची हुई है। इनका इस्तेमाल 1375 लोगों को आज टीका लगाने में किया जाएगा। वैक्सीन की नई खेप कब तक मिलेगी इसका जवाब स्वास्थ्य महकमे के पास भी नहीं है।
अब स्थिति ये है कि यदि जल्द कोरोना वैक्सीन की नई खुराक नहीं मिली तो 45 से 59 साल तक की उम्र वालों का टीकाकरण रुक जाएगा। कोरोना वैक्सीन कमी के कारण शुक्रवार को भी आधा दर्जन से अधिक टीकाकरण केंद्रों में 45 से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन नहीं लगाई गई। केवल 29 सेंटर ही संचालित हुए। शनिवार को 45 से 60 साल तक की उम्र वालों को केवल 16 केंद्रों में ही टीका लगाने की व्यवस्था की गई है।





