देहरादून में पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर बोले- वर्दी वाले सैनिक हैं देश के असली हीरोम
सांसद एवं वन डे भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रहे गौतम गंभीर ने कहा कि किक्रेटर और राजनेता नहीं, बल्कि वर्दी वाले सैनिक देश के असली हीरो हैं।
सांसद एवं वन डे भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रहे गौतम गंभीर ने कहा कि किक्रेटर और राजनेता नहीं, बल्कि वर्दी वाले सैनिक देश के असली हीरो हैं। देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उन्होंने सीआइएसफ जवानों के साथ मोटिवेशनल टाक किया। इस दौरान उन्होंने सैनिकों की सरहना की। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) इकाई देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पूर्व भारतीय टीम के कप्तान व सांसद गौतम गंभीर के पहुंचने पर उनका जवानों के साथ प्रेरक संवाद (मोटिवेशनल टॉक) का आयोजन किया गया। जवानों के साथ उनके परिजन व बच्चे भी मौजूद रहे।गौतम गंभीर ने उपस्थित बच्चों से चर्चा में कहा कि खेल के साथ ही साथ पढ़ाई भी महत्वपूर्ण हैं। बच्चों ने पूर्व क्रिकेटर से उनके जीवन से सम्बंधित रोचक सवाल किए, जिसका गंभीर ने उत्साह के साथ जवाब दिया। इस दौरान डिप्टी कमांडेंट वैभव विशाल गौतम, अपूर्वा, असिस्टेंट कमांडेंट अरविंद कुमार उप्रेती, जितेंदर कुमार पाण्डे, सुधीर थापा, संदीप सिंह बिष्ट, वंदना आदि मौजूद रहे।
गौतम गंभीर के बारे में
गौतम गंभीर भारत के ऐसे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने भारत के लिये क्रिकेट के सभी प्रारूप में खेला हैं। बायें हाथ के सलामी बल्लेबाज गौतम दिल्ली से घरेलू क्रिकेट खेलते रहे। इंडियन प्रीमियर लीग में वे दिल्ली डेयरडेविल्स, और कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए खेले। उन्होंने 2003 में बांग्लादेश के खिलाफ अपना एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (वनडे) पदार्पण किया और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले वर्ष अपना पहला टेस्ट खेला। उन्होंने 2010 के अंत से लेकर 2011 के अंत तक छह वनडे मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की। इसमें भारत ने सभी छह मैच जीते। उन्होंने 2007 विश्व ट्वेंटी 20 (54 गेंदों में 75 रन) और 2011 क्रिकेट विश्व कप (122 गेंदों में 97 रन) दोनों के फाइनल में भारत की ऐतिहासिक जीत में एक अभिन्न भूमिका निभाई। गंभीर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2012 में अपना पहला आईपीएल खिताब जीता और 2014 में फिर से खिताब जीता।
गंभीर एकमात्र भारतीय हैं और चार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों में से एक हैं, जिन्होंने लगातार पांच टेस्ट मैचों में शतक बनाए हैं। वह एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं, जिन्होंने लगातार चार टेस्ट सीरीज में 300 से अधिक रन बनाए हैं। अप्रैल 2018 तक वे ट्वेंटी 20 अंतर्राष्ट्रीय में भारत के लिए छठा सबसे अधिक रन बनाने वाला खिलाड़ी थे।
उन्हें वर्ष 2008 में भारत के राष्ट्रपति द्वारा अर्जुन पुरस्कार, भारत का दूसरा सर्वोच्च खेल पुरस्कार प्रदान किया गया था। 2009 में वे ICC टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक रैंक वाले बल्लेबाज थे। उसी वर्ष, वे ICC टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर पुरस्कार के प्राप्तकर्ता थे। 2019 में उन्हें भारत सरकार द्वारा भारत के चौथा सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार, पद्मश्री से सम्मानित किया गया।
अक्टूबर 2018 में 2018-19 विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल के दौरान उन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में अपना 10000वां रन बनाया। दिसंबर 2018 में, उन्होंने क्रिकेट के सभी रूपों से अपनी सेवानिवृत्ति की घोषणा की। 2019 में वे भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए और पूर्वी दिल्ली से लोकसभा के लिए चुनाव लड़, सांसद चुने गए।





