क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 शेड्यूल जारी, जानिए पहला मैच किसके बीच होगा, भारत और पाकिस्तान के बीच इस दिन होगा मुकाबला
वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल का ऐलान हो गया है। बता दें कि ठीक आज से 100 दिनों के बाद वर्ल्ड कप के मैचों का आगाज होगा। वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर से हो जाएगा। वहीं, भारतीय टीम वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। इस बार ऐसा पहली बार होगा जब भारत में पूरा टूर्नामेंट खेला जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस बार टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें भाग लेंगी, पहली आठ टीमें पहले ही क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग के माध्यम से क्वालीफाई कर चुकी हैं। अंतिम दो स्थान जिम्बाब्वे में क्वालीफायर टूर्नामेंट के अंत में निर्धारित किए जाएंगे, जो 9 जुलाई को समाप्त होगा। इस बार प्रत्येक टीम राउंड रॉबिन फॉर्मेट में अन्य 9 टीमों से खेलेगी। इसमें शीर्ष चार टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी। वहीं, अहमदाबाद में 19 नवंबर को होगा विश्व कप का फाइनल होगा। सेमीफाइनल मुंबई और कोलकाता में क्रमश: 15 और 16 नवंबर को होंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
— Sai Kumar R (@Deejaysaikumar) June 27, 2023
8 अक्टूबर को भारत पहला मैच
भारतीय क्रिकेट टीम वनडे वर्ल्ड कप में पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को खेलेगी. भारत की टक्कर ऑस्ट्रेलिया के साथ होगी। यह मैच चेन्नई में खेला जाएगा।
15 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान के बीच होगी टक्कर
भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाएगा. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच के लिए एक लाख से ज्यादा दर्शकों के मैदान पर पहुंचने की संभावना है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
स्पेस में लॉंच किया गया था ट्राफी को
भारत की सरजमीं पर खेले जाने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी को एक दिन पहले स्पेस में लॉन्च किया गया था। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है। शाह द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में ट्रॉफी को लॉन्च करते हुए दिखाया गया है। किसी भी खेल के इतिहास में यह पहला मौका है, जब इस तरह से ट्रॉफी को स्पेस में भेजा गया है। ट्रॉफी का अनावरण जमीन से 1,20,000 फीट की ऊंचाई से किया गया। इसके साथ ही वीडियो के अनुसार ट्रॉफी को माइनस 65 डिग्री के तापमान में लॉन्च किया गया है। वीडियो के आखिर में ट्रॉफी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में लैंड करती हुई दिखाई दे रही है। सोशल मीडिया पर यह ट्रॉफी का अनोखा अनावरण फैन्स को काफी रास आ रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वर्ल्ड टूर पर जाएगी ट्रॉफी
आईसीसी वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अब विश्व टूर पर जाएगी। 27 जून से लेकर 14 जुलाई तक ट्रॉफी भारत में रहेगी। इसके बाद न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, पीएनजी, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान समेत कुल 18 देशों का दौरा करेगी। भारत में वापस से ट्रॉफी का आगमन 4 सितंबर को होगा और इसके बाद ट्रॉफी यहीं रहेगी।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।