CRICAGE ने यह मैच 12 रनों से जीता 75वीं डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग का उद्घाटन मैच
जिला क्रिकेट एसोसिएशन देहरादून की ओर से आज से 75वीं (प्लैटिनम जुबली) डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग का शुभारंभ हो गया है। उद्घाटन मैच यूपीईएस और क्रिकेज क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। जिसे CRICAGE ने 12 रन से जीत लिया। ये मैच देहरादून स्थित जीएसआर क्रिकेट मैदान में खेला गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
टॉस यूपीईएस ने जीता तथा क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। मैच 36 ओवरों का होना निश्चित हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए Cricage क्लब की टीम 32.2 ओवरों में 243 रन पर ऑल आउट हो गई। इसमे अभिषेक डफोटी ने 54 रन 55 बॉल, करणवीर कौशल 42 रन 19 बॉल, विजय शर्मा ने 37 रन 19 बॉल तथा शिवा सोनी ने 34 रन 24 बॉल में बनाएं । गेंदबाजी में UPES की ओर से निखिल पुंडीर ने अपने 7 ओवर में 42 रन देकर 03 विकेट, हरजीत सिंह ने 7 ओवर में 51 रन देकर 02 विकेट तथा प्रणव शर्मा ने 4.2 ओवर में 37 रन देकर 03 विकेट प्राप्त किए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
लक्ष्य का पीछा करने उतरी UPES ने 35.4 ओवरों मे सभी विकेट खोकर 231 रन ही बना सकी। इसमें UPES की ओर से बल्लेबाजी में भानू प्रताप ने 104 रन 84 बॉल, संयम अरोड़ा ने 26 रन 37 बॉल, आदित्य सेठी ने 37 रन 39 बॉल तथा विशाल डंगवाल ने 14 रन 11 बॉल बनाए। CRICAGE की ओर से गेंदबाजी करते हुए धनराज ने 6 ओवरों में 36 रन देकर 02 विकेट, प्रशांत भाटी ने 8 ओवरों मे 51रन देकर 02 देकर विकेट, अजय राठी 6.4 ओवरों मे 39 रन देकर 02 विकेट तथा रोहित डंगवाल ने 5 ओवरों मे 36 रन 01 विकेट देकर प्राप्त किए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)


लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।