हाथ में ताबीज बांधकर भभूति पैदा करना, आप भी कर सकते हैं ऐसा
हाथ में ताबीज बांधने के बाद यदि उससे भभूति पैदा होने लगे तो देखने वाले हैरान हो जाएंगे। ऐसा हम सिर्फ विज्ञान की विधि से ही कर सकते हैं। यहां हम आपको ताबीज से भभूति पैदा करने की विधि बताने जा रहे हैं।
आवश्यक सामग्री व विधि
एल्युमिनियम से बना ताबीज, मरक्यूरिक क्लोराइड। सबसे पहले हम मरक्यूरिक क्लोराइड को अंगुली में लगा लेते हैं। इसके बाद किसी व्यक्ति के हाथ पर ताबीज बांधते हैं। ताबिज बांधते समय ताबीज के शरीर से स्पर्श करने वाले हिस्से पर मरक्यूरिक क्लोराइड लगा देते हैं। कुछ समय बाद जब ताबीज खोलते हैं तो ताबीज और हाथ के हिस्से के बीच भभूति पैदा होकर जमा हो जाती है।

वैज्ञानिक तथ्य और सावधानियां
एल्युमिनियम और मरक्यूरिक क्लोराइड के आपस में संपर्क में आने से रासायनिक प्रतिक्रिया होती है। इस प्रक्रिया में एल्युमिनियम और मरक्यूरिक क्लोराइड आपस में मिलकर एल्युमिनियम आक्साइड नामक पदार्थ बनता है। यह पदार्थ भभूति के रंग के रूप में नजर आता है।
मरक्यूरिक क्लोलाइड एक विषैला पदार्थ है। इसे सावधानी से प्रयोग में लाएं। प्रयोग करने के बाद हाथों को अच्छी तरह से साबुन से साफ कर लेना चाहिए। ध्यान रहे कि ताबीज एल्युमिनियम का ही होना चाहिए।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।