जोशीमठ आंदोलन को बदनाम करने के खिलाफ चार फरवरी को राज्यभर में प्रदर्शन कर बीजेपी की पुतला जलाएगी सीपीएम
उत्तराखंड के देहरादून में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की बैठक में चार फरवरी को बीजेपी के खिलाफ प्रदेशव्यापी प्रदर्शन करने का निर्णय किया गया। ये प्रदर्शन बीजेपी नेताओं की ओर से जोशीमठ की संघर्षशील जनता को माओवादी कहने के खिलाफ किया जाएगा। साथ ही इस दौरान बीजेपी के पुतले दहन किए जाएंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
देहरादून के गांधीग्राम स्थित राज्य कार्यालय में सम्पन्न हुई बैठक की अध्यक्षता गंगाधर नौटियाल ने की। इस अवसर वक्ताओं ने कहा कि भाजपा सरकार जोशीमठ की प्रभावित जनता के साथ न्याय करने के बजाय उनको माओवादी कहकर अपनी विफलताओं को छुपाने का कार्य कर रही है। वक्ताओं ने कहा है कि ऐसा बीजेपी पहले भी देश हुए आंदोलनों को लेकर कर चुकी है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वक्ताओं ने कहा कि पार्टी भाजपा की कारपोरेटपरस्त, जनविरोधी, साम्प्रदायिक नीतियों का जोरदार विरोध करती रहेगी। वक्ताओं ने केन्द्र की मोदी सरकार की ओर से पेश किये गए बजट को जनविरोधी एवं कारपोरेट परस्त कहा। कहा कि बजट खाद्य पदार्थों एवं बजट में मनरेगा पर की गई भारी कटौती का खामियाजा आम गरीब एवं ग्रामीण गरीबों को झेलना पड़ेगा। इस प्रकार जनता को पहले से मिल रही सुविधाओं में कटौती तथा चोर दरवाजे से जनता पर महंगाई एवं टैक्स थोपना इस सरकार के सुनियोजित नीति का हिस्सा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
तय किया गया कि पार्टी जनविरोधी बजट के खिलाफ 22 से 28 फरवरी तक सप्ताह भर अभियान चलायेगी। इस अवसर पर मोदी सरकार की ओर से आडाणी को देश को लूटने की छूट की कडे शब्दों में निन्दा की। इस अवसर पार्टी राज्यसचिव राजेंद्र सिंह नेगी, इन्दु नौडियाल, राजेंद्र पुरोहित, अनन्त आकाश, लेखराज आदि ने विचार व्यक्त किए।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।



