बस्तीवासियों और रेहड़ी पटरी वालों के उत्पीड़न के खिलाफ 27 जून को सचिवालय प्रदर्शन में शामिल होगी सीपीएम
बस्तीवासियों और रेहड़ी पटरी वालों के उत्पीड़न के खिलाफ 27 जून को सचिवालय के समक्ष प्रदर्शन में सीपीएम भी शामिल होगी। ये निर्णय आज मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की जिला कमेटी की देहरादून में आयोजित की गई बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता कमरूद्दीन ने की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
गौरतलब है कि देहरादून में रिस्पना नदी किनारे रिवर फ्रंट योजना की तैयारी है। इसके तहत अवैध भवन चिह्नित किए गए हैं। ये भवन नगर निगम की जमीन के साथ ही मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की जमीन पर हैं। देहरादून में रिस्पना नदी के किनारे वर्ष 2016 के बाद 27 मलिन बस्तियों में बने 504 मकानों को नगर निगम, एमडीडीए और मसूरी नगर पालिका ने नोटिस जारी किए थे। इसके बाद नगर निगम ने सोमवार 27 मई से मकानों को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की गई। 504 नोटिस में से मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण ने 403, देहरादून नगर निगम ने 89 और मसूरी नगर पालिक ने 14 नोटिस भेजे थे। अब बड़े पैमाने पर एमडीडीए की ओर से कार्रवाई होनी है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
नगर निगम की सीमा में बने मकानों में 15 लोगों ने ही अपने साल 2016 से पहले के निवास के साक्ष्य दिए हैं। 74 लोग कोई साक्ष्य नहीं दिखा पाए हैं। उन सभी 74 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। अधिकांश लोगों ने नोटिस के बाद अपने अतिक्रमण खुद ही हटा लिए थे। जिन्होंने नहीं हटाए थे, उनको अभियान के तहत हटाया जा रहा है। इस अभियान के खिलाफ विभिन्न विपक्षी राजनीतिक दलों के साथ ही सामाजिक संगठनों की ओर से धरने और प्रदर्शन आयोजित किए जा रहे हैं। साथ ही रेहड़ी और पटरी वालों के लिए वेंडर जोन बनाने की मांग को लेकर भी देहरादून में प्रदर्शन हो रहे हैं। इन मुद्दों को लेकर 27 जून को सचिवालय के समक्ष राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों का संयुक्त प्रदर्शन होगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पार्टी के राज्य कार्यालय सभागार में सम्पन्न हुई सीपीआईएम की बैठक में बस्तियों के सवाल पर भाजपा सरकार की भूमिका की कड़े शब्दों में निन्दा की गई। इस सन्दर्भ में प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस की चुप्पी पर चिंता व्यक्त कि गई। पार्टी ने संघर्षरत बस्तीवासियों कि सराहना कर उनके संघर्ष के साथ एकजुटता प्रदर्शित कर सरकार से उनके लिए मालिकाना हक मांगा।
साथ ही रेहड़ी पटरियों लधु व्यवसायियों के साथ जगह जगह मारपीट की घटनाओं की निंदा की गई। पार्टी ने मारपीट के आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की। साथ ही पार्टी ने कहा कि पुलिस रेहड़ी पटरी व्यवसायियों के सन्दर्भ में सर्वोच्च न्यायालय के दिशा निर्देशों एवं मानवाधिकार का हनन कर रही है। पार्टी ने कहा कि किसी भी कीमत पर उत्पीड़न बर्दास्त नहीं किया जायेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पार्टी ने भाजपा सरकार से एलिवेटेड रोड़ पर अपनी स्थिति स्पष्ट करने कि मांग की। सरकार से पूछा कि उसने प्रभावितों के पुर्नवास के लिए क्या योजना बनाई। इसके अलावा बिजली, पानी बिलों में बढ़ोतरी तथा सुविधाओं में कटौती की निन्दा की गई। गांधी पार्क निजीकरण के प्रस्ताव का भी इस मौके पर विरोध किया गया। पार्टी ने हाल में विभिन्न दुर्घटनाओं में मारे गये मृतकों की आत्मा शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बैठक में राज्य सचिव राजेन्द्र नेगी, सुरेन्द्र सजवाण, शिवप्रसाद देवली, जिला सचिव अनन्त आकाश सीटू के प्रदेश सचिव लेखराज, माला गुरूंग, शम्भू ममगांई, रंजन सोलंकी, सुधा देवली, शेर सिंह, हिमांशु, इन्द्रेश नौटियाल, याकूब अली आदि ने विचार व्यक्त किये।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।