परिवहन किराये में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ माकपा ने किया प्रदर्शन, सरकार का पुतला जलाया

पार्टी के जिला कार्यालय में कार्यकर्ता एकत्र हुए और वहां से जुलूस की शक्ल में गांधी पार्क के सामने पहुंचे। जहां सरकार के विरोध में नार लगाए गए और सरकार का पुतला जलाया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा है कि केंद्र में भाजपा सरकार एक तरफ पेट्रो, डीजल मूल्यों मे भारी वृद्धि कर कर जनता से लूटखसोट कर रही है, तो दूसरी तरफ राज्य की बीजेपी सरकार परिवहन में भारी किराया में वृद्धि कर जनता पर दोहरी मार कर रही है। जो कि जनता के साथ अन्याय है। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा है कि पिछली बार इसी भाजपा सरकार ने कोरनाकाल में परिवहन किराये में भारी वृद्धि की थी। अब एक साल में ही दोबारा से किराया बढ़ा दिया गया है।
इस अवसर पर वक्ताओं ने चेतावनी दी है कि यदि किराये में वृद्धि वापस ने ली गयी तो पार्टी आन्दोलन के लिए विवश होगी। वक्ताओं ने कहा है कि सरकार को डीजल, पेट्रो को सस्ता करना चाहिए। ताकि जनता पर अनावश्यक भार न पड़े। प्रदर्शनकारियों में सीपीएम के जिलासचिव राजेंद्र पुरोहित, राज्य सचिव मंडल की सदस्य इन्दु नौडियाल, महानगर सचिव अनन्त आकाश, सचिव मंडल के सदस्य लेखराज, एसएफआई प्रदेश अध्यक्ष नितिन मलेठा, महामंत्री हिमांशु चौहान, छात्र नेता शैलेंद्र परमार, निवेदिता कुकरेती, जनवादी महिला समिति की अध्यक्ष नुरैशा अंसारी, उपाध्यक्ष बिन्दा मिश्रा, कुसुम नौडियाल, सीटू उपाध्यक्ष रामसिंह भण्डारी, कोषाध्यक्ष रविन्द्र नौडियाल, एनएस पंवार, विनोद कुमार, नन्द लाल पटेल, मामचंद आदि शामिल थे।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।