माकपा ने उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता की जलाई प्रतिया
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने उत्तराखंड की भाजपा की धामी सरकार की ओर से लागू किए गए समान नागरिक संहिता (यूसीसी) की प्रतियां जलाई। पार्टी कार्यकर्ताओं ने राजपुर रोड स्थित पार्टी के जिला कार्यालय से यूसीसी के खिलाफ जलूस निकाला और गांधी पार्क के पास पहुंचकर यूसीसी की प्रतियां जलाई। साथ ही धामी सरकार की अल्पसंख्यक तथा महिला विरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर वक्ताओं ने कहा कि यूसीसी न तो एकरूप है, न ही यह बिल्कुल भी नागरिक है। पार्टी के जिलासचिव शिवप्रसाद देवली ने कहा कि यह सबसे असभ्य संहिता है। पार्टी ने कहा है कि यह निर्देशक सिद्धांतों के अनुच्छेद 44 के तहत संवैधानिक समझ के खिलाफ है। इस विधेयक का महिलाओं के अधिकारों की सुरक्षा से कोई लेना-देना नहीं है। इसका सब कुछ भाजपा-आरएसएस के संकीर्ण राजनीतिक एजेंडे से जुड़ा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए, साथ ही वीडियो में समझिए यूसीसी)
देखें वीडियो
पार्टी ने कहा कि अगर यह महिलाओं के लिए इतना ही हितैषी है, तो आदिवासी महिलाओं को इससे बाहर क्यों रखा गया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता एसएस नेगी ने कहा है कि यह एक प्रतिगामी कानून है, जो महिलाओं के कई मौजूदा अधिकारों को छीन लेता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर सीपीएम के देहरादून सचिव अनन्त आकाश, सचिव मंडल सदस्य लेखराज आदि ने विचार व्यक्त किये। इस अवसर एनएस पंवार, विनोद खंडूरी, दमयन्ती नेगी, रविन्द्र नौडियाल, गगन गर्ग, यूएन बलूनी, रामसिंह भंडारी, प्रेमा गढ़िया, हरीश कुमार, किरण यादव, राजेन्द्र शर्मा, गुरनैज सिंह आदि शामिल थे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।