माकपा एवं सीटू ने देहरादून में चल रहे विभिन्न आन्दोलनों को दिया समर्थन किया
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी एवं सैन्टर आफ इण्डियन ट्रेड यूनिन्यस (सीआईटीयू) ने उत्तराखंड पुलिस कर्मियों के लिए ग्रेड पे स्वीकृति की मांग को लेकर पुलिसकर्मियों के परिजनों की मांग का समर्थन किया है।

देहरादून में राजपुर रोड स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि पुलिसकर्मियों को मिल रहे कम वेतन तथा कम सुविधाओं से इनके परिजन भी प्रभावित हो रहे हैं। इसलिए सरकार को प्राथमिकता के आधार पर इनकी न्यायोचित मांगों को पूरा करना चाहिए। पार्टी ने कहा है कि कोरनाकाल से लेकर हरेक संकटकालीन अवसर पर पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।
इसके साथ ही काफी समय से आंदोलन कर रहे पीआरडी जवानों तथा बेरोजगारों के आन्दोलन को भी समर्थन दिया गया। साथ ही सरकार से सरकार से अविलंब उनकी मांगों को पूरा करने का अनुरोध किया। बैठक में माकपा जिलासचिव राजेंद्र पुरोहित, महानगर सचिव लेखराज, सीटू उपाध्यक्ष भगवन्तसिंह पयाल, कोषाध्यक्ष रविन्द्र नौडियाल, हिमांशु, गगन गर्ग, मनीष जैन, सतीश, उदय राम, अर्जुन रावत, सीमा, मोनिका आदि ने विचार व्यक्त किए।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।