कोरोनावायरसः पुलिस बढ़ा रही मदद को हाथ, कोरोना संक्रमित दंपती को पहुंचाई दवा

कोरोनाकाल में कर्फ्यू के दौरान उत्तराखंड पुलिस जरूरतमंदों की मदद को निरंतर हाथ बढ़ा रही है। रायपुर और रायपुर थानों की पुलिस ऐसे लोगों को पका भोजन भी पहुंचा चुकी है। अब पुलिस ने कोरोना संक्रमित दंपती को इंसुलिन इंजेक्शन पहुंचाया।
राजपुर थाना पुलिस के मुताबिक कल 25 अप्रैल को जानकारी मिली कि एक सीनियर सिटीजन दंपती मसूरी रोड पर हिल रॉक सोसाइटी में रहते हैं। दोनों ही कोरोना पॉजिटिव हैं। साथ ही शुगर के मरीज हैं। उन्हें प्रतिदिन इंसुलिन इंजेक्शन लेना पड़ता है।
इस पर पुलिस ने दोनों से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि हमारे पास इंजेक्शन खत्म हो चुके हैं। दोनों covid-19 से संक्रमित होने के कारण बाहर जाने में भी असमर्थ हैं। उन्होंने सभी टोल फ्री नंबर पर कॉल किया, परंतु कहीं से कोई रिस्पांस प्राप्त नहीं हुआ। अंत में उन्होंने पुलिस को फोन किया। इस पर पुलिस ने सीनियर सिटीजन को आवश्यक दवाइयां, इंसुलिन के इंजेक्शन उपलब्ध कराए। उक्त परिवार ने पुलिस की सराहना की।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।