Coronavirus: ऋषिकेश के इस अस्पताल में बढ़ाए बेड, सिनर्जी में पेड कोविड केयर सेंटर, होम आइसोलेशन के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
देहरादून में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर जिला प्रशासन भी सतर्क हो गया है। कोरोना संक्रमण के मामले में देहरादून में प्रदेश में सबसे ज्यादा संक्रमित हैं। वहीं, जिले के 44 स्थानों पर कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। यहां व्यापारिक, सामाजिक, धार्मिक गतिविधियां प्रतिबंधित हैं। साथ ही परिवार के एक सदस्य को आवश्यक वस्तु के लिए मोबाइल वेन तक जाने को घर से बाहर निकलने की अनुमति है। साथ ही इन क्षेत्र में पूरी तरह से लॉकडाउन है। ऐसे में जिले में कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते प्रसार की रोकथाम एवं बचाव के दृष्टिगत जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समस्त उप जिलाधिकारियों, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों, बाजारों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में कोविड बिहेवियर का कड़ाई से पालन करवाने के साथ ही मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने केनिर्देश दिए। इस दौरान अस्पतालों की व्यवस्था को बेहतर करने और पेड आइसोलेशन पर भी गंभीरता से चर्चा की गई।
बढ़ाए जा रहेे हैं बेड
भारत भूमि चिकित्सालय में बढ़ाए 140 बेड जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुरूप भारत भूमि चिकित्सालय ऋषिकेश में 140 बेड बढ़ाए गए । साथ ही सिनर्जी चिकित्सालय को पेड कोविड केयर सेंटर बनाया गया है। साथ ही जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर में बनाए गए कोविड केयर सेंटर में 200 आईसीयू बेड बढ़ाने के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद में 316 अक्सीजन बैड, 471 साधारण बैड तथा 51 आईसीयू बैड रिक्त है।
होम आइसोलेशन के लिए यहां करें रजिस्ट्रेशन
जिलाधिकारी ने कहा कि जिन संक्रमित व्यक्तियों को स्वास्थ्य के अनुसार चिकित्सालय में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं है, ऐसे व्यक्ति जिला प्रशासन की वेबसाइट https://dsclservices.org.in/self-isolation.php पर होम आइसोलेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
साफ सफाई पर रखें ध्यान
देहरादून के डीएम ने नगर निगम देहरादून एवं ऋषिकेश सहित समस्त नगर पालिका परिषदों के अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र अंतर्गत साफ -सफाई, सैनिटाइजेशन कराने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निरंतर विभिन्न माध्यमों से जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाने के निर्देश दिए।
देहरादून में कोरोना की स्थिति
जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि जनपद में 18 अप्रैल की शाम को प्राप्त रिपोर्ट में 1281 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। देहरादून जनपद में अब तक कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 41254 हो गयी है। इनमें कुल 32397 व्यक्ति उपचार के उपरान्त स्वस्थ हो गये हैं। वर्तमान में जनपद में 7342 व्यक्ति उपचाररत हैं। इसके अतिरिक्त जनपद में 18 अप्रैल को जांच के लिए कुल 6319 सैंपल लिए गए।
देहरादून में 2270 चालान
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए देहरादून पुलिस भी निरंतर लापरवाह लोगों के चालान कर रही है। 18 अप्रैल की सुबह से लेकर शाम साढ़े सात बजे तक जिले भर में विभिन्न थाना पुलिस ने अभियान चलाया और कुल 2270 लोगों के चालान किए गए। इनमें बिना मास्क को लेकर 1006, सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर 1264 लोगों के चालान करके कुल 327600 रुपये जुर्माना वसूला गया है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।