कोरोना को लेकर केंद्र की नई गाइडलाइन, स्टेरॉयड के इस्तेमाल से बचें, खांसी ठीक न होने पर कराएं टेस्टिंग
संशोधित गाइडलाइंस में कहा गया है कि स्टेरॉयड्स वाले ड्रग्स अगर जरूरत से पहले, या ज्यादा डोज़ में या फिर जरूरत से ज्यादा वक्त तक इस्तेमाल किए जाएं तो इनसे म्यूकरमाइकोसिस या ब्लैक फंगस जैसे सेकेंडरी इन्फेक्शन का डर बढ़ता है। नई गाइडलाइन में कोरोना के- हल्के, मध्यम और गंभीर लक्षणों के लिए अलग-अलग दवाइयों की डोज़ की अनुशंसा की गई है।
वहीं, यह भी कहा गया है कि अगर किसी को खांसी दो-तीन हफ्तों से ठीक नहीं हो रही है, तो उसे टीबी या ऐसी ही किसी दूसरी बीमारी के लिए टेस्ट कराना चाहिए। ऊपरी श्वास नली में कोविड के लक्षण उत्पन्न होते हैं और मरीज को सांस लेने में दिक्कत या हाइपॉक्सिया जैसी दिक्कत नहीं है तो इसे हल्के लक्षणों में रखा जाता है और उसे होम आइसोलेशन में ही इलाज की सलाह दी गई है। हल्के लक्षण वाले मरीजों को सलाह है कि अगर उन्हें सांस लेने में दिक्कत आ रही है, या तेज बुखार या पांच दिनों से तेज खांसी है तो उन्हें डॉक्टर के पास जाना चाहिए।
सलाह दी गई है कि यदि किसी मरीज में ऑक्सीजन सैचुरेशन 90 से 93 परसेंट के बीच में फ्ल्क्चुएट कर रहा है और उन्हें सांस लेने में दिक्कत आ रही है, तो उन्हें अस्पताल में भर्ती होना चाहिए। ये मध्यम लक्षण हैं और ऐसे मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट देना चाहिए।
भारत में कोरोना के नए संक्रमितों में सात फीसद की कमी, उत्तराखंड में चार की मौत
भारत में अब कोरोना के नए संक्रमितों की दर में कमी दर्ज की जाने लगी है। 24 घंटे में ये कमी करीब सात फीसदी है। यदि टेस्टिंग कम हो रही है तो कहा जा सकता है कि अब कोरोना की तीसरी लहर कमजोर पड़ने लगी है। उत्तराखंड में कोरोना से मौत के आंकड़े चिंता बढ़ा रहे हैं। यहां एक दिन में चार लोगों की कोरोना से जान चली गई। मंगलवार 18 जनवरी की सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 238018 लाख केस दर्ज हुए हैं। वहीं, एक दिन में कोविड-19 से 310 मरीजों की मौत हुई है। एक्टिव मामलों की संख्या 1736628 है। पिछले एक दिन में 157421 मरीज ठीक हुए हैं। अब तक देश में कोविड से 35394882 लोग रिकवर हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 1649143 कोविड टेस्टिंग हुई है। वहीं, महामारी शुरू होने के बाद से अबतक कुल 70.54 करोड़ टेस्टिंग हो चुकी है।
ओमिक्रॉन के मामलों में आई तेजी
अगर ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामलों की बात करें तो आज कल के मुकाबले इसमें 8.31% की तेजी आई है। देश में ओमिक्रॉन के कुल मामले बढ़कर 8891 हो गए हैं। सोमवार को मणिपुर में बड़ी संख्या में ओमिक्रॉन के मामले मिले थे। यहां ओमीक्रोन के मामलों की संख्या बढ़कर सोमवार को 39 हो गई। एक दिन पहले यह संख्या केवल सात थी। एक विज्ञप्ति में बताया गया कि राज्य के विभिन्न जिलों में कोरोना वायरस के नए स्वरूप के 32 नए मामलों का पता चला है।
पिछले सात दिन के आंकड़े
देश में सोमवार 17 जनवरी को कोरोना के 258089 नए मामले और 385 लोगों की मौत, रविवार 16 जनवरी को कोरोना वायरस के 271202 केस और 314 मौत, शनिवार 15 जनवरी को कोरोना के 268833 नए मामले और 402 लोगों की मौत, शुक्रवार 14 को कोरोना के 264202 नए मामले और 315 मरीजों की मौत, गुरुवार 13 जनवरी को 247417 नए कोरोना केस और 380 मरीजों की मौत, बुधवार 12 जनवरी को कोरोना के 194720 नए मामले और 442 लोगों मौत, मंगलवार 11 जनवरी को 168063 नए कोविड केस और 277 लोगों की मौत हुई थी।
उत्तराखंड में फिर से कोरोना के नए संक्रमितों में आया उछाल
उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या में उछाल दर्ज किया गया है। साथ ही मौत के आंकड़े भी चिंता बढ़ा रहे हैं। सोमवार 17 जनवरी की शाम को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3295 नए संक्रमित मिले। इस अवधि में चार लोगों की कोरोना की वजह से जान चली गई। एक दिन पहले रविवार 16 जनवरी को कोरोना के 2682 नए संक्रमित मिले थे। उत्तराखंड में रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू है। उत्तराखंड में यदि टीकाकरण की बात की जाए तो सोमवार को 1207 केंद्रों में 41044 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए।
उत्तराखंड में कोरोना की पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें-
2022.01.17 Health Bulletin
कोरोना से अब तक 7444 मौत
उत्तराखंड में अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 373249 हो गई है। इनमें से 339932 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 2067 लोग स्वस्थ हुए। एक्टिव मरीजों की संख्या 18196 हो गई है। अब तक प्रदेश में कुल 7444 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। मौत की दर 1.99 फीसद है। रिकवरी रेट 91.07 है। सात मई 2021 को सर्वाधिक 9642 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। 15 मई 2021 को सर्वाधिक 197 मौत दर्ज की गई थी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।