देश में कोरोना की सुनामी, मुंबई में 46 फीसद उछाल, राज्यों की चिंताजनक स्थिति, सुप्रीम कोर्ट में वर्चुअल मोड पर होगा काम
देश में कोरोना की सुनामी आने लगी है। यानी कि तीसरी लहर अब लगभग आ ही चुकी है। हर दिन नए संक्रमितों की संख्या में उछाल देखा जा रहा है।
महानगर मुंबई में कोरोना मामलों में आए जबर्दस्त उछाल ने चिंता बढ़ा दी है। शहर में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3671 नए मामले सामने आए हैं जो एक दिन पहले आए केसों से करीब 46 फीसद अधिक हैं। मुंबई में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या इस समय 11360 है। कोरोना संक्रमण के कारण मुंबई में अब तक 16375 लोगों की जान जा चुकी है। गौरतलब है कि महानगरी मुंबई में बुधवार को कोरोना के 2510 नए केस दर्ज किए गए।
पश्चिम बंगाल में मिले 2128 नए संक्रमित
पश्चिम बंगाल में कोरोना के 2128 नए संक्रमित मिले। पिछले 24 घंटे में 1067 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए। साथ ही इस अवधि में 12 लोगों की मौत हुई। वर्तमान में वहां 8776 एक्टिव केस हैं। अब तक कुल 1606501 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना से इस राज्य में अब तक 19757 लोगों की मौत हो चुकी है।
दिल्ली में भी आया उछाल
दिल्ली में गुरुवार को कोरोना के 1313 नए संक्रमित मिले। एक दिन पहले दिल्ली में 923 संक्रमित मिले थे। पिछले 24 घंटे के भीतर दिल्ली में 423 कोविड मरीज स्वस्थ हुए। वर्तमान में 3081 एक्टिव मरीज हैं। अब तक दिल्ली में कुल 1418227 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।
कर्नाटक में तीन की मौत
कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 707 नए मामले सामने आए। 252 मरीज़ डिस्चार्ज हुए और 3 लोगों की कोरोना से मौत हुई। कर्नाटक में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 3006505 हो गई है। कुल रिकवरी 2959926 है। अब तक इस राज्य में कोरोना से 38327 मौत हो चुकी है। वर्तमान में यहां कोरोना के 8223 एक्टिव केस हैं।
केरल में भी विस्फोट
केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2423 मामले आए। साथ ही 15 लोगों की मौत हुई और 2879 रिकवरी हुईं। केरल में कोरोना के कुल सक्रिय मामले 19835 हैं। अब तक इस राज्य में कोरोना के कुल 47441 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, आज पुरानी मौतों को भी कोरोना की मौत के आंकड़ों में जोड़ा गया। केरल सरकार के मुताबिक केंद्र सरकार के नए दिशानिर्देशों के अनुसार 149 लोगों की मौतों को कोविड मौतों में जोड़ा गया है।
गुजरात में मिले 573 नए मामले
गुजरात में पिछले 24 घंटों में कोविड 19 के 573 नए मामले सामने आए हैं। 102 मरीज ठीक हुए हैं और दो मरीजों की मौत हुई है। गुजरात स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में ओमिक्रोन के कुल मामले 97 हैं।
उत्तराखंड में भी आया उछाल
गुरुवार 30 दिसंबर की शाम को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 59 नए संक्रमित मिले। एक दिन पहले बुधवार 29 दिसंबर को कोरोना के 38 नए संक्रमित मिले थे। ऐसे में रिकवरी रेट भी कम हो गया है। उत्तराखंड में यदि टीकाकरण की बात की जाए तो गुरुवार को 785 केंद्रों में 49130 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए।
उत्तराखंड में अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 344940 हो गई है। इनमें से 331059 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 16 लोग स्वस्थ हुए। एक्टिव मरीजों की संख्या 255 है। अब तक प्रदेश में कुल 7417 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। मौत की दर 2.15 फीसद पर स्थिर है। रिकवरी रेट 95.99 से घटकर 95.98 हो गया है। सात मई 2021 को सर्वाधिक 9642 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। 15 मई 2021 को सर्वाधिक 197 मौत दर्ज की गई थी।
देश भर में बढ़ रहे केस
ओमिक्रॉन के खतरे के बीच देश में भी कोरोना के नए मामलों की संख्या 10 हजार के आंकड़े को पार कर गई है। गुरुवार को पिछले 24 घंटे में देशभर में 13154 नए COVID-19 मामले दर्ज किए गए हैं, जो बुधवार की तुलना में 43 फीसदी अधिक है। कल देश में 9 हजार से कुछ ज्यादा मामले रिपोर्ट हुए थे। वहीं, पिछले 24 घंटे में 268 मरीजों की संक्रमण के चलते मौत हुई है। अब तक देश में कुल 480860 मरीज जान गंवा चुके हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।