कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक, 24 घंटे में 81 हजार से ज्यादा मिले नए मरीज, उत्तराखंड में छह स्थानों पर लॉकडाउन
![](https://loksaakshya.com/wp-content/uploads/2021/04/लाकडाउनमसूरी.png)
देश भर में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले चिंता बढ़ा रहे हैं। पिछले 24 घंटे के भीतर 81 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिले। इससे साफ है कि कोरोना खतरनाक होता जा रहा है। वहीं, उत्तराखंड में भी पांच सौ नए मरीज मिले। छह स्थानों पर कंटेनमेंट जोन बनाकर वहां लॉकडाउन लगाया गया है।
भारत में के मामलों में इजाफा रुक ही नहीं रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय की शुक्रवार सुबह को जारी रिपोर्ट के अनुसार कोरोना वायरस के नए केसों में 13 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है। पिछले 24 घंटे में भारत में 81466 कोरोना वायरस के नए केज दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही इस दौरान 469 लोगों की मौत भी हुई है। भारत सरकार कोरोना पर काबू पाने के लिए जोर-शोर से टीकाकरण में लगी हुई है। सरकार की पूरी कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाए।
लगाई गई रिकॉर्ड वैक्सीन
पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 3671,242 लोगों को कोरोनावायरस वैक्सीन लगाई गई है। इससे पहले 22 मार्च तो सबसे ज्यादा 34.28 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई थी। इसके साथ ही 6,87,89,138 लोगों को अब तक कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
ये है कोरोना संक्रमण की स्थिति
पिछले 24 घंटे में दर्ज किए गए 81,466 नए मामलों के साथ ही देश में कोरोना वायरस के कुल केसों की संख्या 12,303,131 पहुंच गई है। इसके साथ ही अभी सक्रिय मरीजों की संख्या 614,696 है। कोरोना वायरस संक्रमण को मात देने वालों की संख्या 11,525,039 पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में 50,356 लोगों ने कोरोना को हराया है। मौत के आंकड़ों की बात करें तो अब तक 163, 396 लोगों की मौत हो चुकी है।
राज्यों की स्थिति
गुरुवार को भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 72,330 नए मामले सामने आए थे, जो इस वर्ष सामने आए संक्रमण के सर्वाधिक मामले थे। आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में सबसे अधिक 39,544 नए मामले सामने आए थे। इसके बाद छत्तीसगढ़ में 4,563 और कर्नाटक में 4,225 नए मामले सामने आए थे।
उत्तराखंड की स्थिति
उत्तराखंड में गुरुवार को इस साल कोरोना का सबसे बड़ा हमला हुआ। एक अप्रैल को 500 नए संक्रमित मिले। 125 लोग स्वस्थ हुए और दो लोगों की मौत हुई। अब प्रदेश में कोरोना संक्रमितों के एक्टिव केस बढ़कर 2236 हो गए हैं। एम्स ऋषिकेश में 65 वर्षीय महिला और कैलाश अस्पताल देहरादून में 31 वर्षीय युवक की कोरोना से मौत हुई। वहीं, उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 100911 हो गई है। इनमे से 95455 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 1719 की अब तक कोरोना से मौत हो चुकी है। गुरुवार को सर्वाधिक देहरादून में 236 और हरिद्वार में 149 संक्रमित मिले।
छह क्षेत्र में लॉकडाउन
बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए इस संबंध में देहरादून के छह स्थानों को कंटेनमेंट जोन बनाया हुआ है। इस संबंध में जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने आदेश जारी किए थे। आदेश में साफ कहा गया था कि इन स्थानों पर लॉकडाउन वाली स्थिति रहेगी। किसी को घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। इस तरह अब प्रदेश में देहरादून में ही छह कंटेनमेंट जोन हो गए हैं। गोविंद नगर रेसकोर्स, गोलवे कोटेज सेंट जोर्ज स्कूल बार्लोगंज मसूरी, नेहरू कालोनी देहरादून स्थित मकान नंबर 144 का क्षेत्र, ऋषिकेश में गुमानीवाला क्षेत्र की गली नंबर तीन, देहरादून के सरस्वती सोनी मार्ग लक्ष्मण चौक क्षेत्र का एक इलाका, नगर निगम क्षेत्र ऋषिकेश स्थित गीता कुटीर, गीता संस्कृत महाविद्यालय ग्राम हरिपुर कलां में कटेनमेंट जोन बनाया गया है। यहां लॉकडाउन वाली स्थिति है। यहां के लोगों को घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। आवश्यक वस्तु लेने के लिए परिवार के एक सदस्य ही सरकारी मोबाइल वाहन तक जा सकेगा।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।