देश में फिर बढ़े कोरोना के नए संक्रमित, उत्तराखंड में तीन की मौत
![](https://loksaakshya.com/wp-content/uploads/2022/01/कोरोना1-2.jpg)
पिछले सात दिन के आंकड़े
देश में शुक्रवार 14 को कोरोना के 264202 नए मामले और 315 मरीजों की मौत, गुरुवार 13 जनवरी को 247417 नए कोरोना केस और 380 मरीजों की मौत, बुधवार 12 जनवरी को कोरोना के 194720 नए मामले और 442 लोगों मौत, मंगलवार 11 जनवरी को 168063 नए कोविड केस और 277 लोगों की मौत, सोमवार 10 जनवरी को कोरोना के 179723 नए केस और 146 की मौत, रविवार नौ जनवरी को कोरोना के 159632 नए मामले और 327 लोगों की मौत, शनिवार आठ जनवरी को कोरोना के 141986 नए मामले और 285 लोगों की मौत हुई थी।
उत्तराखंड में लगातार दूसरे दिन तीन हजार से ज्यादा मिले नए संक्रमित
उत्तराखंड में कोरोना लगातार चिंता बढ़ाता जा रहा है। एक्टिव केस भी नौ हजार से बढ़कर 12 हजार को पार कर गए हैं। वहीं तीन लोगों को कोरोना से जान चली गई। उत्तराखंड में रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू है। शुक्रवार 14 जनवरी की शाम को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3200 नए संक्रमित मिले। एक दिन पहले गुरुवार 13 जनवरी को 3005 नए संक्रमित मिले थे। उत्तराखंड में यदि टीकाकरण की बात की जाए तो शुक्रवार को 1212 केंद्रों में 35596 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए।
उत्तराखंड में कोरोना की पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें-
2022.01.14 Health Bulletin
कोरोना से अब तक 7438 मौत
उत्तराखंड में अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 363424 हो गई है। इनमें से 336353 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 676 लोग स्वस्थ हुए। एक्टिव मरीजों की संख्या 9936 से बढ़कर 12349 हो गई है। अब तक प्रदेश में कुल 7438 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। मौत की दर 2.05 फीसद है। रिकवरी रेट 92.55 है। सात मई 2021 को सर्वाधिक 9642 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। 15 मई 2021 को सर्वाधिक 197 मौत दर्ज की गई थी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।