Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

August 3, 2025

देश मे लगातार तीसरे दिन कम हुए कोरोना के नए संक्रमित, उत्तराखंड में ओमिक्रॉन के मिले तीन और केस, लगा नाइट कर्फ्यू

भारत में कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या में उतार चढ़ाव जारी है। लगातार तीसरे दिन कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या में कमी दर्ज की गई, वहीं, ओमिक्रॉन के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।

भारत में कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या में उतार चढ़ाव जारी है। लगातार तीसरे दिन कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या में कमी दर्ज की गई, वहीं, ओमिक्रॉन के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अब तक देश में ओमिक्रॉन की 653 लोगों में पुष्टि हुई। इनमें 186 स्वस्थ लोग स्वस्थ हो चुके हैं। उत्तराखंड में ओमिक्रॉन के तीन नए केस मिलने से यहां कुल मरीजों की संख्या चार हो गई है। राज्य में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। इसका औचित्य भी समझ से परे है। कारण ये है कि दिन के समय चुनावी रैलियों में नेता भीड़ जुटा रहे हैं। इनमें चाहे सीएम हों या फिर दूसरे दल के नेता। कोई भी मास्क नहीं लगा रहा है और न ही शारीरिक दूरी का पालन किया जा रहा है।
मंगलवार 28 दिसंबर की सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 6358 नए केस दर्ज किए गए हैं। इस अवधि में 293 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हुई। इसके साथ ही कोरोना के कुल मामलों की संख्या 34799691 हो गई है। वहीं, सक्रिय मामलों की बात करें तो उनकी संख्या अभी 75456 है। वहीं, 6450 लोग पिछले 24 घंटे में कोरोना से ठीक हुए। इसके बाद कोरोना को मात देने वालों की संख्या 34243945 हो गई है। रिकवरी रेट 98.40 फीसदी है। पिछले 24 घंटे में 7287547 कोरोना वैक्सीन के डोज दी गई है। कुल वैक्सीन डोज की संख्या 1424681736 पहुंच गई।
पिछले सात दिनों के आंकड़े
देश में सोमवार 27 दिसंबर को कोरोना वायरस संक्रमण के 6531 नए मामले और 315 की मौत, रविवार 26 दिसंबर को कोरोना वायरस के 6987 नए मामले और 162 लोगों की मौत, शनिवार 25 को कोरोना वायरस के 7189 नए मामले और 387 लोगों की मौत हुई, शुक्रवार 24 दिसंबर को कोरोना के 6650 नए के और 374 लोगों की मौत, गुरुवार 23 दिसंबर को 7495 नए मामले और 434 लोगों की मौत, बुधवार 22 दिसंबर को कोरोना वायरस के 6317 नए मामले और 318 लोगों की मौत, मंगलवार 21 दिसंबर को कोरोना वायरस के 5326 नए मामले और 453 लोगों की मौत हुई थी।

उत्तराखंड में रुद्रप्रयाग जिला भी हुआ कोरोनामुक्त
उत्तराखंड में कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या में उतार चढ़ाव का दौर जारी है। नए संक्रमितों की संख्या में मामूली वृद्धि दर्ज की गई। साथ ही राहत की बात ये है कि दूसरे दिन भी किसी की कोरोना से मौत नहीं हुई। रुद्रप्रयाग जिला भी कोरोनामुक्त हो गया है। वहीं, बागेश्वर जिला पहले से कोरोनामुक्त है। चिंताजनक बात ये है कि ओमिक्रॉन के उत्तराखंड में तीन नए केस मिलने से हड़कंप मच गया है। अब प्रदेश में ओमिक्रॉन के संक्रमितों की संख्या चार हो गई है।
सोमवार 27 दिसंबर की शाम को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 20 नए संक्रमित मिले। एक दिन पहले रविवार 26 दिसंबर को 13 नए संक्रमित मिले थे। उत्तराखंड में यदि टीकाकरण की बात की जाए तो सोमवार को 1100 केंद्रों में 51845 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए।
उत्तराखंड में कोरोना की पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें-

2021.12.27 Health Bulletin
अब तक कुल 7416 मौत
उत्तराखंड में अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 344799 हो गई है। इनमें से 330973 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 35 लोग स्वस्थ हुए। एक्टिव मरीजों की संख्या 213 है। अब तक प्रदेश में कुल 7416 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। मौत की दर 2.15 फीसद पर स्थिर है। रिकवरी रेट 95.99 है। सात मई 2021 को सर्वाधिक 9642 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। 15 मई 2021 को सर्वाधिक 197 मौत दर्ज की गई थी।
बढ़ने लगे ओमिक्रॉन के मामले, कुल संख्या हुई चार
कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के मामले उत्तराखंड में बढ़ने लगे हैं। सोमवार को तीन और मरीजों में ओमिक्रोन की पुष्टि हुई है। इनमें दो मामले देहरादून और एक हरिद्वार जिले में आया है। राज्य में अब तक चार मरीजों में ओमिक्रोन की पुष्टि हो चुकी है। ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों को अलर्ट जारी किया है। पुलिस, प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम गठित कर होम आइसोलेशन, क्वारंटाइन, कंटेनमेंट जैसी गतिविधियों को प्रभावी तौर पर अमल में लाने के निर्देश दिए गए हैं।
इस संबंध में स्वास्थ्य महानिदेशक डा. तृप्ति बहुगुणा ने बताया कि यमन से रुड़की आए 28 वर्षीय व्यक्ति में ओमिक्रोन की पुष्टि हुई है। पाजिटिव मरीज को आइसोलेट कर आवश्यक कदम उठाए गए हैं। इसके अलावा देहरादून के राजपुर रोड निवासी बुजुर्ग दंपती (74 वर्षीय पुरुष व 65 वर्षीय महिला) भी ओमिक्रोन संक्रमित मिले हैं। वह दिल्ली में दुबई से लौटे ओमिक्रोन संक्रमित स्वजन के संपर्क में आए थे। स्वास्थ्य महानिदेशक ने बताया कि बीती 11 दिसंबर को लंदन से देहरादून आयी पहली अंतरराष्ट्रीय 34 वर्षीय महिला यात्री की कोविड रिपोर्ट ओमिक्रोन वैरिएंट के लिए निगेटिव  आई है।
उत्तराखंड में लगा नाइट कर्फ्यू
कोरोना को लेकर उत्तराखंड भी यूपी की चाल चला। दिन में रैली करो। राजनीतिक जनसभाएं करो और रात को कर्फ्यू लगा दो। 30 दिसंबर को हल्द्वानी में पीएम मोदी की रैली है। इसमें भी लोगों की भारी भीड़ जुटेगी। ऐसे में रात के कर्फ्यू का औचित्य समझ से परे है। सवाल उठता है कि क्या उत्तराखंड में रात के समय सड़कों पर भीड़ होती है। क्या कोरोना रात के समय ही हमला करता है। दिन में रैलियों से क्या कोरोना का डर नहीं है। इन सवालों का जवाब नीति निर्धारकों को भी पता होगा, लेकिन बस कोरोना के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है। जब तक दिन में सख्ती नहीं होती, तब तक ये तरीका अवैज्ञानिक है। फिलहाल उत्तराखंड में नाइट कर्फ्यू 27 दिसंबर की रात से ही लागू कर दिया गया है। इसे लेकर डॉ. सुखबीर सिंह संधु की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं। इसमें कहा गया है कि नाइट कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक जारी रहेगा।
नाइट कर्फ्यू को लेकर एसओपी पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-

Amendment in Covid SOP
नए साल के जश्न की तैयारी में फिरा पानी
इसमें ये भी गौर करने की बात है कि 31 दिसंबर को नए साल के स्वागत में कई होटलों में कार्यक्रम तय हो गए थे। वहीं, लोगों ने मसूरी या अन्य पर्यटक स्थलों में जश्न मनाने की प्लानिंग कर ली थी। अब नए साल के जश्न पर भी पानी फिर गया। साथ ही होटल व इससे जुड़े व्यवसाय के लोगों का धंधा तो चौपट हो ही जाएगा। वहीं, राजनीतिक रैलियों में इससे ज्यादा भीड़ जुट रही है। हजारों लोग एक दूसरे से सटकर नजर आ रहे हैं। ना नेताजी मास्क लगा रहे हैं और न ही जनता। ऐसे में नाइट कर्फ्यू के औचित्य पर सवाल उठता है।

Bhanu Bangwal

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *