देश में फिर से बढ़े कोरोना के नए संक्रमित, मौत भी बढ़ा रही चिंता, उत्तराखंड के दो स्थानों पर लगा लॉकडाउन
पिछले सात दिनों के आंकड़े
देश में गुरुवार 25 नवंबर को कोरोना के 9119 नए केस और 396 लोगों की मौत, बुधवार 24 नवंबर को कोरोना वायरस के 9283 केस और 437 लोगों की मौत, मंगलवार 23 नवंबर को कोरोना के 7579 नए केस और 236 लोगों की मौत, सोमवार 22 नवंबर को कोरोना के 8488 नए केस और 249 लोगों की मौत, रविवार 21 नवंबर को कोरोना वायरस संक्रमण के 10488 नए मामले और 313 लोगों की मौत, शनिवार 20 नवंबर को कोरोना के 10302 नए मामले और 267 लोगों की मौत, शुक्रवार 19 नवंबर को कोरोना के 11106 नए मामले और 459 लोगों की मौत हुई थी।
उत्तराखंड में तीसरे दिन भी नहीं हुई किसी की मौत
उत्तराखंड में कोरोना के एक बार फिर से राहत मिलती नजर आई। पिछले दिन की अपेक्षा नए संक्रमितों की संख्या कम रही। साथ ही राहत की बात ये है कि लगातार तीसरे दिन भी किसी मरीज की कोरोना से मौत नहीं हुई। बागेश्वर, चंपावत और रुद्रप्रयाग जिले कोरोनामुक्त हैं। गुरुवार 25 नवंबर की शाम को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के आठ नए संक्रमित मिले। एक दिन पहले बुधवार 24 नवंबर को 25 नए संक्रमित मिले थे। उत्तराखंड में यदि टीकाकरण की बात की जाए तो गुरुवार को 1051 केंद्रों में 61243 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए।
उत्तराखंड में कोरोना की पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें-
2021.11.25 Health Bulletin
अब तक कुल 7407 मौत
उत्तराखंड में अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 344156 हो गई है। इनमें से 330432 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 32 लोग स्वस्थ हुए। एक्टिव मरीजों की संख्या 157 हो गई है। अब तक प्रदेश में कुल 7407 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। मौत की दर 2.15 फीसद पर स्थिर है। रिकवरी रेट 96.01 फीसद है। सात मई को सर्वाधिक 9642 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। 15 मई को सर्वाधिक 197 मौत दर्ज की गई थी।
दो क्षेत्र किए गए कंटेनमेंट जोन घोषित
देहरादून के जिलाधिकारी देहरादून डॉ आर राजेश कुमार ने अवगत कराया कि जनपद क्षेत्र अंतर्गत इंदिरा गांधी नेशनल एकेडमी ओल्ड हॉस्टल एफआरआई एवं जी-2 बी-19 तिब्बतन कालोनी डिक्लिन सहस्त्रधारा रोड कुल्हाल में कोरोनावायरस संक्रमित व्यक्ति चिह्नित होने के फलस्वरुप क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। यहां एक तरह से लॉकडाउन रहेगा। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर को उक्त क्षेत्रों में कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग एवं प्रभावी सर्विलांस कराने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सधिकारी को इन क्षेत्रों में सैंपलिंग कार्य कराते हुए इसकी नियमित मॉनिटरिंग कराने तथा जिला पूर्ति अधिकारी को उक्त क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं एवं खाद्यान्न की आपूर्ति करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपदवासियों से मास्क का उपयोग तथा बाजारों एवं सार्वजनिक स्थानों पर सामाजिक दूरी का पालन करने का अनुरोध किया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।