Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

April 25, 2025

भारत में कोरोना का सबसे बड़ा हमला, पहली बार एक दिन में दो लाख के पार, उत्तराखंड में मौतों का आंकड़ा चिंताजनक

भारत में कोरोना का अब तक का सबसे बड़ा हमला हुआ। पहली बार एक दिन में संक्रमितों का आंकड़ा दो लाख के पार चला गया।

भारत में कोरोना का अब तक का सबसे बड़ा हमला हुआ। पहली बार एक दिन में संक्रमितों का आंकड़ा दो लाख के पार चला गया। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार 15 अप्रैल की सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर में 200739 नए कोरोना वायरस केस दर्ज किए गए हैं। ये एक दिन में रिकॉर्ड हुए केसों का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इन आंकड़ों के साथ ही भारत में अब तक दर्ज हुए कुल कोविड केसों की तादाद 14074,564 हो गई है। इसके अलावा, पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 1038 मरीजों की इस घातक संक्रमण की वजह से मौत भी हुई है। भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,73,123 हो गई है।
11 दिन में दसवीं बार एक लाख पार
पिछले 11 दिन में देश में नए केसों का आंकड़ा 10वीं बार एक लाख के पार गया है। यह लगातार नौवां दिन है, जब कोरोनावायरस के एक लाख से ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं। अब से पहले, 14 अप्रैल को 184,372 नए केस, 13 अप्रैल को 161,736, नए कोरोना केस, 12 अप्रैल को 168,912 नए मामले, 11 अप्रैल को 1,52,879 नए केस, 10 अप्रैल को 1,45,384 नए मामले, 9 अप्रैल को 1,31,968 केस, 8 अप्रैल को 1,26,789 मामले और 7 अप्रैल को 1,15,736 कोविड केस दर्ज किए गए थे। 6 अप्रैल को देशभर में 96,982 नए केस दर्ज हुए थे, लेकिन 5 अप्रैल को देश में कोरोनावायरस के रोजाना आंकड़े ने पहली बार एक लाख का आंकड़ा दर्ज किया था और कुल 1,03,558 मामले सामने आए थे।
एक्टिव केस की संख्या बढ़ी
कोविड-19 के नए केसों में लगातार होते इजाफे के बीच देश में उपचाररत मरीजों की तादाद भी लगातार बढ़ रही है। एक वक्त पर एक लाख के आसपास पहुंच चुका कुल उपचाररत मरीजों की संख्या अब 14 लाख से ज्यादा है। सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, देशभर में इस वक्त 14,71,877 मरीज़ों का इलाज जारी है।
टीकाकरण में आई कमी
इस बीच, भारत में कोरोनावायरस के खिलाफ जारी वैक्सीनेशन अभियान की गति भी खासी है, और भारत ने दुनियाभर में सबसे तेज़ गति से 10 करोड़ वैक्सीन डोज लगाने का रिकॉर्ड कायम करने के कुछ ही दिन बाद गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार को पूरे देश में 33,13,848 डोज लगाई गईं, जिनके साथ भारत-भर में अब तक कुल 11,44,93,238 कोरोना वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी हैं।
उत्तराखंड के हालात चिंताजनक
उत्तराखंड में कोरोना ने इस साल में नए केस का रिकॉर्ड फिर तोड़ दिया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक बुधवार 14 अप्रैल को 1953 नए संक्रमित मिले। 13 लोगों की कोरोना से मौत हुई और 483 लोग स्वस्थ हुए। वर्तमान में कोरोना के कुल एक्टिव केस 10770 हैं। एक दिन पहले कल 13 अप्रैल को उत्तराखंड में 1925 नए संक्रमित मिले थे। कल भी 13 की मौत हुई थी और 405 लोग स्वस्थ हुए थे। कोरोना के नए केस का आज का आंकड़ा प्रदेश में कोरोना का दूसरा सर्वाधिक आंकडा है। इससे पहले 19 सितंबर को सर्वाधिक मामले सामने आए थे। तब एक दिन में 2078 मामलों का रिकार्ड दर्ज है। वहीं, प्रदेश में इस साल सर्वाधिक मौत कल व आज दर्ज की गई। इससे पहले 18 दिसंबर को पंद्रह मौत हुई थी, जबकि 21 दिसंबर, 22 व दिसंबर 26 को मौत का आंकड़ा तेरह था। वहीं टीकाकरण पहले के मुकाबले कम हो गया है।
देहरादून नंबर एक पर, हरिद्वार दूसरे स्थान पर
उत्तराखंड में अब कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब 58 स्थानों पर लॉकडाउन लगाया है। वहीं देहरादून शहर में नाइट कर्फ्यू है। अब उत्तराखंड में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 114024 हो गई है। इनमें 99380 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। मौत का कुल आंकड़ा 1793 पहुंच गया है। आज भी देहरादून में सर्वाधिक 796, हरिद्वार में 525, नैनीताल में 205, उधमसिंह नगर में 118 संक्रमित मिले। अकेले हरिद्वार में ही तीन दिन के भीतर 1500 से ज्यादा संक्रमित मिल चुके हैं।
58 स्थानों पर लॉकडाउन, देहरादून में नाइट कर्फ्यू
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच उत्तराखंड मे कंटेनमेंट जोन की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। वहीं, देहरादून में नगर निगम, कैंट, क्लेमंटाउन क्षेत्र में रात साढ़े दस बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू है। कंटेनमेंट जोन में पूरी तरह लॉकडाउन है। यहां लोगों को घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। आवश्यक वस्तु लेने के लिए परिवार के एक सदस्य को ही मोबाइल वेन तक जाने की अनुमति है। अब ऐसे कंटेनमेंट जोन में देहरादून में देहरादून में 30, हरिद्वार में पांच, नैनीताल में 22, पौड़ी में एक है। ऐसे मे कुल कंटेनमेंट जोन की संख्या 58 हो गई है। वहीं, बुधवार को 533 केंद्रों में 30600 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। ये संख्या काफी कम है। एक सप्ताह पहले तक आठ अप्रैल को कोरोना के टीकाकरण की संख्या एक लाख भी पार कर चुकी थी।

Website |  + posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page