देहरादून के सालावाला में कोरोना वॉरियर्स और फिफ्टी प्लस फुटबॉल विजेताओं को किया सम्मानित
देहरादून के सालावाला पार्क में सालावाला हाथीबड़कला युवा मंगल दल एवं सालावाला पार्क समिति के की ओर से कोरोना वॉरियर व फिफ्टी प्लस फुटबॉल विजेताओं को पुष्प गुच्छ भेंट करने के साथ ही व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
समिति के अध्यक्ष अरविन्द डंगवाल सचिव मुकेश बंगवाल व पार्षद भूपेन्द्र सिंह कठैत की ओर से ये कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि मीनाक्षी जैन डिप्टी कमिशनर केन्द्रीय विद्यालय और वरिष्ठ अतिथि चन्द्रगुप्त विक्रम व नरेंद्र कोहली ने कोरोना वारियर्स व फुटबॉल बिजेताओं को सम्मानित किया।
सम्मान पाने वालों में कोरोना योद्धा वरिष्ठ आंदोलनकारी मोहन खत्री, मुकेश शर्मा, सफाई कर्मियों में सुपरवाइजर अनिल, सुरक्षा कर्मियों में पुलिस इंस्पेक्टर कुकसाल, सिपाही अनिल को सम्मानित किया। इसके अलावा फुटबॉल टीम के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन संजीव कुमार बिट्टू ने किया। इस मौके पर पीसी वर्मा, गुरुचरण सिंह, कुमार थापा, सरदार नरेंद्र ,उस्मान खान, यशपाल, आरएस परिहार, सुनील अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।