कोरोना टीकाकरण अभियानः पहले दिन विश्व रिकॉर्ड, दूसरे दिन कई राज्यों में निकली हवा, उत्तराखंड ने बढ़ाई रफ्तार
21 जून को शुरू किए गए टीकाकरण के महा अभियान ने पहले दिन विश्व रिकॉर्ड बनाया, तो दूसरे दिन अभियान की हवा निकल गई।

22 जून की रात साढ़े 10 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक देश में 53 लाख 86 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई गई। एक दिन पहले यानी सोमवार 21 जून को जब इस अभियान की शुरुआत हुई थी, तो 88 लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण हुआ था। अभियान के दूसरे दिन कल सबसे अधिक 796000 लाख लोगों का टीकाकरण यूपी में हुआ। हांलाकि सबसे हैरान करने वाला आंकड़ा मध्यप्रदेश से आया, जहां सोमवार को रिकॉर्ड 16.95 लाख टीके लगे थे। वहीं मंगलवार को महज 4,825 लोगों को टीका लग सका।
सरकार के अभियान पर उठने लगे सवाल
टीकाकरण के आंकड़े में आई भारी गिरावट से सवाल उठ रहे हैं कि क्या इतने बड़े पैमाने पर टीकाकरण टिकाऊ है। आरोप हैं कि मध्य प्रदेश सहित कुछ राज्यों ने रिकॉर्ड बनाने के लिए दिनों तक वैक्सीन की खुराक जमा की थी। सबसे अधिक खुराक देने वाले शीर्ष 10 राज्यों में से सात में भाजपा की सरकारें हैं।
प्रतिदिन 97 लाख टीकाकरण की जरूरत
इस साल के अंत तक सभी वयस्कों को पूरी तरह से टीकाकरण के केंद्र के लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रति दिन 97 लाख टीकाकरण किए जाने की आवश्यकता है। आपूर्ति की मौजूदा स्थिति इस पर सवाल उठाती है कि क्या लक्ष्य पूरा किया जाएगा। सरकार का दावा है कि उसके पास दैनिक आवश्यक संख्या में टीकों को स्टोर और उसे लगवाने की क्षमता है। एनटीएजीआई (प्रतिरक्षण पर राष्ट्रीय सलाहकार समूह) के अध्यक्ष डॉ एनके अरोड़ा ने कहा कि सरकार का लक्ष्य प्रत्येक दिन 1 करोड़ लोगों को टीकाकरण करना है। हमारे पास प्रत्येक दिन 1.25 करोड़ खुराक रखने की क्षमता है।
केंद्र सरकार राज्यों का कर रही पूरा सहयोग
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि केंद्र इस मामले में राज्यों का पूरा सहयोग कर रहा है। उन्होंने कहा कि हम राज्यों को उन्नत दृश्यता दे रहे हैं। हम उन्हें बताते हैं कि अगले 15 दिनों में आपको कितनी खुराक मिलेगी। जिससे राज्य बेहतर योजना बना सकते हैं।
मध्यप्रदेश के आंकड़ों ने चौंकाया
आपूर्ति में अंतर मध्य प्रदेश में स्पष्ट रूप से दिखाई देने लगा। मध्य प्रदेश में सोमवार को रिकॉर्ड करीब-करीब 17 लाख लोगों का टीकाकरण हुआ। अगले ही दिन मंगलवार को राज्य में टीकाकरण की चाल बेहद सुस्त पड़ गई। मंगलवार की शाम 6.30 बजे तक राज्य में महज 5,000 से कम लोगों का टीकाकरण हो सका.।वहीं राज्य सरकार ने एक बड़ा स्पाइक सुनिश्चित करने के लिए जमाखोरी की बातों से इनकार किया है।
उत्तराखंड ने बढ़ाई रफ्तार
टीकाकरण महाभियान में लगे 123225 टीके
उत्तराखंड में अभियान के तहत टीकाकरण की रफ्तार जारी है। दो दिन यहां एक लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण किया गया। अब देखना ये है कि ये रफ्तार कितने दिन तक कायम रहती है। मंगलवार 22 जून को 896 केंद्र में 123225 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। सोमवार 21 जून को 114168 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। रविवार 20 जून को 214 केंद्रों में 15288 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। शनिवार 19 जून को 416 केंद्र में 26853 लोगों को, शुक्रवार 18 जून को 486 केंद्रों में 393778 लोगों को, गुरुवार 17 जून को 385 केंद्र में 30400 लोगों को, बुधवार 16 जून को 346 केंद्रों में 27907 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए थे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।