कोरोना टीकाकरण का महाअभियान, पहले दिन रिकॉर्ड 47 लाख से ज्यादा को लगाए गए टीके
भारत में सोमवार को एक दिन में रिकॉर्ड 47 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई है। देश में 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए कोराना वैक्सीन मुफ्त दिए जाने के पहले दिन ही ये रिकॉर्ड बना है।

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने इससे पहले 1 मई को वैक्सीनेशन नीति में बदलाव किया था और राज्यों पर 18 से 44 साल के युवाओं के टीकाकरण का बोझ पर डाल दिया था। हालांकि राज्यों को भारतीय वैक्सीन कंपनियों से केंद्र के मुकाबले ज्यादा दामों पर टीके की पेशकश करने पर सवाल उठे। राज्यों को विदेश से वैक्सीन खरीद में भी कामयाबी नहीं मिली। सुप्रीम कोर्ट में यह मामला उठा तो अदालत ने भी प्रथम दृष्टया वैक्सीनेशन नीति को गलत बताया।
इसके बाद पिछले हफ्ते प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नाम संबोधन दिया और वैक्सीनेशन का पूरा भार केंद्र द्वारा उठाने का ऐलान किया। नई नीति के तहत केंद्र सरकार ने 75 फीसदी वैक्सीन खुद खरीदने का निर्णय किया है, जबकि 25 फीसदी प्राइवेट सेक्टर के लिए छोड़ दी है। पहले केंद्र सरकार ने 25 फीसदी वैक्सीन खरीद का भार भी राज्यों पर डाला था। राज्यों ने अपने-अपने यहां वैक्सीनेशन के नए लक्ष्य निर्धारित किए हैं। हरियाणा ने दो लाख लोगों को रोजाना वैक्सीन लगाने के लक्ष्य की उम्मीद कर रहा है। गुरुग्राम में ही पिछले 24 घंटे में 45728 लोगों को टीका लगाया गया है, जो अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। टीकाकरण में पिछड़ रहे असम ने भी कोविड वैक्सीनेशन का बड़ा अभियान छेड़ा है।
उसने अगले 10 दिनों में रोजाना 3 लाख लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा है। कर्नाटक ने 7 लाख लोगों को हर दिन वैक्सीन देने का लक्ष्य निर्धारित किया है। केंद्र सरकार का कहना है कि राज्यों को रविवार तक देश में 29 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन डोज मुहैया कराई जा चुकी है। यह केंद्र की ओर से सीधी खरीद के जरिये राज्यों को मुफ्त में मुहैया कराई गई वैक्सीन है। उसका कहना है कि राज्यों के पास अभी 3 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज उपलब्ध हैं। अगले तीन दिनों में राज्यों को करीब 24.5 लाख वैक्सीन डोज और मुहैया कराई जाएंगी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।