कोरोना नियमः नेताओं को छूट, आम से लूट, आई अब होटलों की बारी
सबसे बड़ा सवाल ये है कि कोरोना के तीन नियम किसके लिए हैं। अधिकारी, नेता या वीआइपी सहित सभी नागरिकों के लिए या फिर सिर्फ आमजन के लिए। उत्तरखंड में तो ऐसा नजर नहीं आ रहा है। नियम हैं, सिर्फ आम नागरिकों के लिए। नेताओं के लिए न तो नियम हैं और न ही कानून। तभी तो सड़क, सार्वजनिक स्थलों, होटलों में पुलिस चालान काटकर रिकॉर्ड बनाती जा रही है, लेकिन नेताओं की तरफ शायद उनकी आंखें बंद हैं।

कोरोना के तीन नियमों में शारीरिक दूरी का नियम तो नेताओं के कारण ही प्रदेश में हवा हो चुका है। रैली, धरने, प्रदर्शन, लोकार्पण, शिलान्यास आदि कार्यक्रमों में तो शारीरिक दूरी की बात करना बेमानी होगा। वहीं, ऐसे उदाहरणों की भी कमी नहीं, जब ऐसे कार्यक्रमों में नेताओं के मास्क नाक व मुंह से सरके नजर आ जाएंगे। क्या कानून से बड़े नेता हैं। या फिर कानून का पालन कराने वालों में इच्छाशक्ति, कर्तव्य परायणता की कमी है। ऐसे नेताओं को समझाने का भी कोई प्रयास तक नहीं करता, बल्कि उनका अनुशरण करके अपना मास्क भी उतार रहे हैं।
अब देखिए जमीनी हकीकत
जमीनी हकीकत ये है कि उत्तराखंड पुलिस सिर्फ उन्हीं के चालान काट रही है, जो आम नागरिक हैं। यानी राह चलते लोग, होटलों में खाना खाने पहुंचे लोग, व्यापारी आदि। इन लोगों को कोरोना का पाठ पढ़ाया जा रहा है। साथ ही मास्क न पहनने, शारीरिक दूरी के नियम का पालन न करने पर ऐसे लोगों के चालान किए जा रहे हैं।
दून पुलिस ने बनाया रिकॉर्ड
चालान के मामले में दून पुलिस ने रिकॉर्ड बना दिया है। लॉकडाउन से लेकर दो दिन पहले तक सोशल डिस्टेंसिग व बिना मास्क के कुल 1,72,418 चालान किए गए। इन चालानों से 28136900 रुपये जुर्माना वसूला गया है। दावा किया गया है कि चालानों की संख्या और वसूली गई यह राशि उत्तराखंड के किसी भी जिले में सर्वाधिक है।
आई अब होटलों की बारी
थाना राजपुर पुलिस ने सोशल डिस्टेंसिंग, बिना मास्क पहनने वाले व्यक्तियों एवं होटल, बार, रेस्टोरेंट व ढाबे आदि की चेकिंग का अभियान चलाया। इसके तहत कुल 18 होटल, बार व रेस्टोरेंट को चेक किया गया। इस दौरान पुलिस एक्ट में छह, बगैर मास्क को लेकर 12, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर दस लोगों के चालान किए गए। वहीं रायपुर पुलिस ने 64 होटल, बार व ढाबे चेक किए। इस दौरान 30 होटल मालिकों एवं संचालकों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई। पटेलनगर पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर मास्क नहीं पहनने वाले 38 व्यक्तियों से 7600 रुपये, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर 68 व्यक्तियों से 13600 रुपये जुर्माना वसूला। विकासनगर पुलिस ने बिना मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर 162 चालान करते हुए 32400 रुपये जुर्माना वसूला।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।